×

खेल मंत्री चौहान बोले : ग्रीनपार्क की बढ़ेगी क्षमता, IPL मैच में सीएम को भेजा जायेगा न्योता

Rishi
Published on: 29 April 2017 12:55 PM GMT
खेल मंत्री चौहान बोले : ग्रीनपार्क की बढ़ेगी क्षमता, IPL मैच में सीएम को भेजा जायेगा न्योता
X

कानपुर : सूबे के खेल मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि ग्रीनपार्क की क्षमता को बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा। अभी ग्रीनपार्क की क्षमता 25 हजार है, आईपीएल मैच ख़त्म होने के बाद हम यूपीसीए के साथ बैठक कर इस विचार करेंगे। ग्रीनपार्क की क्षमता को 25 हजार से 50 हजार करना है। मै भी इस मैदान पर खेला हूँ, इसका 60 साल पुराना इतिहास है।

ये भी देखें :पाकिस्तानी PMO ने PM नवाज शरीफ के विशेष सहायक सैयद तारिक को हटाने के निर्देश दिए

उन्होंने कहा मुख्यमंत्री को न्योता भेजा जायेगा, हमें विश्वास है कि वह जरूर आएंगे। चौहान 10 व 13 मई को होने वाले आईपीएल मैच की तैयारियों का जायजा लेने के लिए ग्रीनपार्क आये थे।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद पहला मैच हो रहा है । हम मुख्यमंत्री और दोनों उप मुख्यमंत्री को न्योता देंगेl यदि कोई विशेष आयोजन नही हुआ तो मुख्यमंत्री जरूर आएंगे, उन्हें खेलो के प्रति अधिक लगाव है । उन्होंने गोरखपुर में खेलो के मैदानों का निर्माण भी कराया है।

अगली स्लाइड में देखें तस्वीरें :

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story