×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ऑस्ट्रेलिया की टी20 मैक्स टूर्नामेंट में खेलेंगे दो भारतीय युवा गेंदबाज, आईपीएल से मिली थी पहचान

भारतीय युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया और मुकेश चौधरी ऑस्ट्रलिया की टी20 मैक्स सीरीज के पहले सीजन में खेलते नजर आएंगे। दोनों ही गेंदबाजों ने आईपीएल में काफी प्रभावित किया था।

Aakash Mishra
Written By Aakash Mishra
Published on: 22 July 2022 7:33 PM IST
ऑस्ट्रेलिया की टी20 मैक्स टूर्नामेंट में खेलेंगे दो भारतीय युवा गेंदबाज, आईपीएल से मिली थी पहचान
X

Chetan Sakariya and Mukesh Chaudhry (Image credit: Twitter)

भारतीय तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) और मुकेश चौधरी (Mukesh Chaudhry) अगस्त में ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहे क्वींसलैंड के टी20 मैक्स सीरीज (T20 Max Series) के पहले सीजन में खेलते नजर आएंगे। दोनों ही गेंदबाजो ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था। मुकेश चौधरी ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए अच्छी गेंदबाजी की थी। वहीं चेतन सकारिया दिल्ली कैपिटल्स (DC) के टीम का हिस्सा थे।

दोनों भारतीय गेंदबाज एमआरएफ पेस फाउंडेशन और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच एक एक्सचेंज इनिशिएटिव के तहत टी20 मैक्स सीरीज में भाग लेंगे। सकारिया इस टूर्नामेंट में सनशाइन कोस्ट (Sunshine Coast) के लिए खेलेंगे, जबकि मुकेश चौधरी विन्नम-मैनली (Wynnum Manly) की तरफ से मैदान में उतरेंगे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने बयान जारी करते हुए कहा, "एमआरएफ पेस फाउंडेशन और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच खिलाड़ी और कोचिंग का एक्सचेंज लगभग 20 वर्षों से चल रहा है, जिसमें दो भारतीय खिलाड़ी कोविड 19 के कारण बाधित हुई इस पहल को फिर से शुरू कर रहे हैं।"

क्वींसलैंड क्रिकेट (Queensland Cricket) ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बारे में ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, "आईपीएल के दो तेज गेंदबाजों को केएफसी टी-20 मैक्स के लिए साइन किया गया है। दिल्ली कैपिटल्स के चेतन सकारिया ने 41 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें भारत के लिए एक वनडे और दो T20I मैच शामिल हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के मुकेश चौधरी ने 25 टी-20 मैच खेले हैं और 32 विकेट लिए हैं।"

आईपीएल में किया था प्रभावित

सकारिया ने आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल की तरफ से डेब्यू किया था। उन्होंने अपने डेब्यू सीजन में सभी को काफी प्रभावित किया था। उन्होंने डेब्यू आईपीएल सीजन में 14 मैच में 14 विकेट लिए थे। जिसके बाद पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ उन्हें वनडे और टी20 में डेब्यू करने का मौका मिला था। उन्होंने अपने पहले वनडे में 2 विकेट लिए थे, वहीं टी20 में दो मैच खेलकर एक विकेट ले चुके हैं। जबकि मुकेश चौधरी ने अभी तक भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है। लेकिन आईपीएल 2022 में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था, उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए 13 मैचों ने 16 विकेट लिए थे।



\
Aakash Mishra

Aakash Mishra

Next Story