×

फीफा विश्व कप : कोलंबिया के लिए बुरी खबर फाबरा चोटिल

Rishi
Published on: 10 Jun 2018 10:04 AM GMT
फीफा विश्व कप : कोलंबिया के लिए बुरी खबर फाबरा चोटिल
X

बोगोटा : कोलंबिया फुटबाल टीम के डिफेंडर फ्रेंक फाबरा घुटने की चोट के कारण रूस में 14 जून से शुरू हो रहे फीफा विश्व कप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, कोलंबिया सॉकर फेडरेशन (एफसीएफ) ने शनिवार को फाबरा के चोटिल होने की घोषणा की और कहा कि पूरी टीम और कोचिंग स्टाफ उनके साथ हैं और सब इस खबर से बेहद निराश हैं।

ये भी देखें : फीफा विश्व कप : स्टार फारवर्ड सलाह ने राष्ट्रपति को अपने फिट होने का आश्वासन दिया

अर्जेटीना की क्लब बोका जूनियर्स से खेलने वाले फाबरा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "मेरा एकमात्र लक्ष्य विश्व कप कहे जाने वाले सपने में खेलना था। मैंने इस सपने को पूरा करने के हर रोज कड़ी मेहनत की लेकिन अब मेरे दिल के 5 करोड़ टुकड़े हो गए हैं।"

ये भी देखें : फीफा विश्व कप : 40 साल बाद पहला मैच जीतना चाहेगा ट्यूनीशिया

एफसीएफ ने कहा, "अगले कुछ घंटों में कोचिंग स्टाफ यह निर्णय लेगा कि उनकी जगह 23 सदस्यीय टीम के किसको शामिल किया जाएगा।"

विश्व कप के अपने पहले मैच में कोलंबिया का सामना 19 जून को जापान से होगा।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story