TRENDING TAGS :
फीफा विश्व कप : कोलंबिया के लिए बुरी खबर फाबरा चोटिल
बोगोटा : कोलंबिया फुटबाल टीम के डिफेंडर फ्रेंक फाबरा घुटने की चोट के कारण रूस में 14 जून से शुरू हो रहे फीफा विश्व कप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, कोलंबिया सॉकर फेडरेशन (एफसीएफ) ने शनिवार को फाबरा के चोटिल होने की घोषणा की और कहा कि पूरी टीम और कोचिंग स्टाफ उनके साथ हैं और सब इस खबर से बेहद निराश हैं।
ये भी देखें : फीफा विश्व कप : स्टार फारवर्ड सलाह ने राष्ट्रपति को अपने फिट होने का आश्वासन दिया
अर्जेटीना की क्लब बोका जूनियर्स से खेलने वाले फाबरा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "मेरा एकमात्र लक्ष्य विश्व कप कहे जाने वाले सपने में खेलना था। मैंने इस सपने को पूरा करने के हर रोज कड़ी मेहनत की लेकिन अब मेरे दिल के 5 करोड़ टुकड़े हो गए हैं।"
ये भी देखें : फीफा विश्व कप : 40 साल बाद पहला मैच जीतना चाहेगा ट्यूनीशिया
एफसीएफ ने कहा, "अगले कुछ घंटों में कोचिंग स्टाफ यह निर्णय लेगा कि उनकी जगह 23 सदस्यीय टीम के किसको शामिल किया जाएगा।"
विश्व कप के अपने पहले मैच में कोलंबिया का सामना 19 जून को जापान से होगा।