TRENDING TAGS :
Commonwealth Games 2022: पीएम मोदी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला, कहा "तनावमुक्त होकर खेलें"
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 शुरू होने में अब बस कुछ ही दिनों का वक्त बाकी है। इससे पहले बुधवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों से बात की।
Commonwealth Games 2022: कुछ ही दिनों में इंग्लैंड के बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत होने जा रही है। भारत की ओर से 215 खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग ले रहे खिलाड़ियों से बात कर उनका हौसलाअफजाई किया।
प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए खिलाड़ियों से संवाद कर उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने खिलाडियों की तारीफ करते हुए कहा कि "कोई नहीं है टक्कर में, कहां पड़े को चक्कर में।"
आजादी के 75वें वर्ष देश को श्रेष्ठ प्रदर्शन का तोहफा दे
प्रधानमंत्री ने खिलाडियों से कहा कि आजादी के 75वें वर्ष में देश को श्रेष्ठ तोहफा देने के इरादे से खेलें। उन्होंने कहा, " आप लोग ऐसे समय में राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने जा रहे हैं जब देश आजादी का 75वां वर्ष मना रहा है। इसी अवसर पर आप श्रेष्ठ प्रदर्शन का तोहफा देश को देंगे, इस लक्ष्य के साथ जब मैदान में उतरेंगे तो सामने कौन है, इस बात से फर्क नहीं पड़ेगा।"
नई खिलाडियों को तनाव मुक्त होकर खेलने को कहा
प्रधानमंत्री ने नए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा, " मैं जानता हूं कि आप में से बहुत से अथिलीट पहले भी बड़े-बड़े टूर्नामेंट खेल चुके हैं। बहुत खिलाड़ियों के पास पहली बार खेलने का मौका है। यह 65 नए खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ेंगे। आप जानते ही हैं कि आपको कैसे खेलना है।"
उन्होंने आगे कहा कि, "मैं बस यही कहूंगा कि जी भरकर खेलें, जमकर खेलें और बिना किसी तनाव के खेलें। एक पुरानी कहावत है कि कोई नहीं है टक्कर में, कहां पड़े हो चक्कर में। इन्हीं तेवरों के साथ खेले। मैदान बदला है, माहौल बदला होगा लेकिन आपका मिजाज नहीं बदलना है।"
आपको बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन 28 जुलाई से 8 अगस्त तक किया जाएगा। इस बार भारत की तरफ से 215 खिलाड़ियों का दल बर्मिंघम के लिए रवाना होगा। इस दल में 108 पुरुष और 107 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। जो लगभग 141 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। आखिरी बार हुए 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स की बात करें तो भारत ने कुल 66 पदक जीते थे और अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल किया था। भारत ने 26 स्वर्ण, 20 कांस्य और 20 रजत पदक जीते थे। वहीं 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स जो की दिल्ली में आयोजित हुआ था, उसमें भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था। भारत 101 पदक के साथ पदक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा था।