TRENDING TAGS :
वन डे सीरीज के लिए ऑल राउंडर एंडरसन की वापसी, टिम साउथी भी टीम में
वन डे टीम में कप्तान केन विलियमसन, कोरे एंडरसन, जेम्स नीशाम, एंटोन डेवचिच, बीजे वाटलिंग, ल्यूक रॉन्ची, मिचेल सैंटनर, ईस सोढ़ी, रॉस टेलर, ट्रेंट बोल्ट, डग बेसवेल, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम और टिम साउथी को शामिल किया गया है। टिम साउथी को चोट लगने के बाद टेस्ट श्रंखला से बाहर होना पड़ा है।
वेलिंगटन: भारत के खिलाफ वन डे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने ऑलराउंडर कोरे एंडरसन को टीम में शामिल कर लिया है। चेटिल होने के बाद वह पिछले छह महीने से टीम से बाहर चल रहे थे। 5 मैचों वाली वन डे सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू होगी।
एंडरसन की वापसी
-धुरंधर ऑल राउंडर एंडरसन को भारत के विरुद्ध वन डे की 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है।
-पिछले छह महीने से पीठ की चोट के कारण टीम में उनकी वापसी को लेकर आशंका बनी हुई थी।
-पिछले सप्ताह राष्ट्रीय स्तर के मैचों में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर उनकी वापसी को हरी झंडी दी गई।
-मुख्य चयनकर्ता गेविन लार्सेन ने ऑल राउंडर की टीम में वापसी का श्रेय उनकी कड़ी मेहनत को दिया।
नीशाम और साउथी टीम में
-एंडरसन के अलावा पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया टुअर के समय बैक पेन के कारण टीम से बाहर हुए ऑलराउंडर जेम्स नीशाम भी टीम में हैं।
-न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय वन डे टीम में बल्लेबाज एंटोन डेवचिच और विकेटकीपर बीजे वाटलिंग को भी शामिल किया गया है।
-वन डे टीम में कप्तान केन विलियमसन, कोरे एंडरसन, जेम्स नीशाम, एंटोन डेवचिच, बीजे वाटलिंग, ल्यूक रॉन्ची, मिचेल सैंटनर, ईस सोढ़ी, रॉस टेलर, ट्रेंट बोल्ट, डग बेसवेल, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम और टिम साउथी शामिल हैं।
-टिम साउथी टेस्ट स्क्वाड के साथ भारत दौरे पर थे, लेकिन चोट लगने के बाद उन्हें टेस्ट श्रंखला से बाहर कर दिया गया है।
-भारत और न्यूजीलैंड के बीच वन डे सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर को धर्मशाला में होगा।
(फोटो साभार:क्रिकेटकाउंटी.कॉम)