TRENDING TAGS :
Corona fear in IPL 2022: अब आईपीएल पर कोरोना का साया, दिल्ली टीम में ये हुए पॉजिटिव
IPL 2022 DC Team: दिल्ली कैपिटल्स टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है। और मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है।
IPL 2022 DC Team: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में कोरोना संक्रमण (2022 ) ने दस्तक दे दी है। यह खबर दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम से आई है। दिल्ली के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है। और मेडिकल टीम उनकी कड़ी निगरानी कर रही है। अभी तक दिल्ली खेमें से किसी और खिलाड़ी या स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। पर फरहार्ट की रिपोर्ट ने फिर से आईपीएल आयोजकों और बीसीसीआई को एक बार चिंता में डाल दिया है।
आईपीएल में कोरोना
इस बार आईपीएल के सारे मैच मुंबई के तीन और पुणे के एक मैदान में सुरक्षित बायो बबल में खेले जा रहे है। पीछले दो सीजन आईपीएल का आयोजन यूएई में हुआ था। यह इस सीजन में कोरोना संक्रमण का पहला मामला है। इंडियन प्रीमियर लीग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "दिल्ली कैपिटल्स टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट (Patirck Farhart) का टेस्ट पॉजिटिव आया है। पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है। फिलहाल डीसी मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है"। इस ताजा मामले ने आयोजन बोर्ड की चिंता थोड़ी बढ़ा दी है।
आईपीएल का कोरोना को लेकर नया नियम
दिल्ली कैपिटल्स के खेमें से किसी और खिलाड़ी या सपोर्टिंग स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर नहीं है। जो की थोड़ी राहत की बात है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को दिल्ली की टीम को अपना अगला मैच बैंगलोर के खिलाफ खेलना है। और जिसके लिए खिलाड़ी अभ्यास सत्र में भाग लें रहे हैं।
इस बार आईपीएल ने नियम में थोडा बदलाव किया है। जिस नए नियम के अनुसार अगर किसी टीम में संक्रमण ई मामले आते है, जिस कारण 12 खिलाड़ी मैदान पर नहीं उतर पाते है, तो ऐसी स्थिति में मैच को स्थगित कर दिया जाएगा। मैच का अलगी तारीख पर आयोजित करवाने की कोशिश किया जाएगा। नहीं आयोजित हो पाने की स्थिति में मामला टेक्निकल कमेटी के पास भेजा जाएगा, जिसका फैसला अंतिम फैसला होगा।