×

Ajinkya Rahane: नई पारी शुरू करने को तैयार अजिंक्य रहाणे, अब यहां बिखेरेंगे अपना जलवा

Ajinkya Rahane: भारतीय टीम से लंबे समय से दूर चल रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) अब अपनी नई पारी शुरू करने की तैयारी में जूट गए हैं। अब तक रहाणे टीम इंडिया से दूर ही चल रहे हैं।

Anupma Raj
Published on: 29 Oct 2022 7:16 AM GMT (Updated on: 29 Oct 2022 7:34 AM GMT)
Ajinkya Rahane Records
X

Ajinkya Rahane (Image: Social Media)

Ajinkya Rahane: भारतीय टीम से लंबे समय से दूर चल रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) अब अपनी नई पारी शुरू करने की तैयारी में लग गए हैं। अब रहाणे टीम इंडिया में नहीं बल्कि कहीं और अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। दरअसल रहाणे इस साल दक्षिण अफ्रीका में खास प्रदर्शन नहीं कर सके,जिसके बाद टीम से ड्रॉप कर दिया गए, जिसके कारण अब तक रहाणे टीम से दूर ही चल रहे हैं।

हालांकि इस दौरान रहाणे ने IPL और काफी घरेलू क्रिकेट भी खेला है। बता दें भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे काउंटी सीजन 2023 (County Cricket) में खेलते नजर आ सकते हैं। रहाणे काउंटी टीम लीसेस्टरशायर (Leicestershire) की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। दरअसलइन लीसेस्टरशायर ने 2022 काउंटी सीजन में एक भी मैच नहीं जीता था। अब वहीं अजिंक्य खुद को साबित करने के लिए इस विदेशी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नज़र आ सकते हैं। जिसके ज़रिए यह उम्मीद लगाई जा रही है कि रहाणे की भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी भी हो सकती है।

दरअसल अजिंक्य रहाणे के पास लाल गेंद वाली क्रिकेट में खेलने का बहुत बेहतरीन अनुभव है। वहीं रहाणे को साइन करना लीसेस्टरशायर की टीम को मजबूती दे सकता है। अगर अजिंक्य रहाणे की टेस्ट क्रिकेट करियर की बात करें तो रहाणे ने 140 टेस्ट इनिंग्स में कुल 4931 रन बनाए हैं। इस दौरान रहाणे के बल्ले से कुल 12 शतक निकले हैं। टेस्ट क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे का बेस्ट स्कोर 188 रन का रहा है। इस साल यानी 2022 काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप में काफी भारतीय खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिनमें चेतेश्वर पुजारा, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, शुभमन गिल आदि खिलाड़ी अलग-अलग टीमों का प्रतिनिधित्व कॉउंटी क्रिकेट में करते हुए नज़र आए थे। बता दें इससे पहले भी रहाणे कॉउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं, जिसमें रहाणे हैम्पशायर के लिए खेलते हुए नज़र आए थे। एक बार फिर से अजिंक्य रहाणे काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आ सकते हैं, जिससे यह उम्मीद जताई जा सकती है कि रहाणे अपने शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया में वापसी जल्द ही कर सकते हैं।

Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story