TRENDING TAGS :
IND VS WI टी20 मैच: इंडिया ने शानदार जीत से किया सीरीज का आगाज
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अपना पहला विकेट 30 रन के स्कोर में रोहित शर्मा का विकेट खो दिया | वह 8 रन के निजी स्कोर में आउट हुए |
हैदराबाद: तीन मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में इंडिया ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया हैं | हैदराबाद में खेले गए पहले मुकाबले में के एल राहुल और कप्तान विराट कोहली के अर्धशतक पारियों के बदोलत भारत ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीत गए |
भारत ने टॉस जीतकर पहले वेस्ट इंडीज को बल्लेबाजी का न्योता दिया , जिसके कारण वेस्ट इंडीज ने 20 ओवेर्स में 208 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर भारत के सामने खड़ा कर दिया | वेस्ट इंडीज की ओर से शिमरोंन हेत्म्येर ने सार्वधारिक 41 गेंदों में 56 रनों की शानदार पारी खेली | भारत की ओर से चहल ने सबसे ज्यादा विकेट (2) लिए |
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अपना पहला विकेट 30 रन के स्कोर में रोहित शर्मा का विकेट खो दिया | वह 8 रन के निजी स्कोर में आउट हुए | उसके बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने के एल राहुल के साथ दूसरे विकेट के लिए 100 रनों की शतकीय पारी की पार्टनरशिप की | इसी बीच के एल राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया |
उन्होंने कुल 40 बॉल में 62 रनों की शानदार पारी खेली | उनका विकेट गिरने के बाद कोहली ने अपना आपा नहीं खोया और 94 रनों की नाबाद पारी खेलकर यह मुकाबला भारत को 6 विकेट से जीत लिया |
वेस्ट इंडीज की तरफ से खरी पिएरे ने सार्वधारिक 2 विकेट लिए | भारत ने 3 मैच की श्रंखला 1- 0 से जीत लिया है |