×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IPL 2022 PBKS vs GT: आज भिड़ेंगे पंजाब और गुजरात, जानें किसका पलड़ा होगा भारी

IPL 2022 PBKS vs GT: आइपीएल में आज 16वां मुकाबला पीबीकेएस और जीटी के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में शाम 7.30 बजें से होगा। यह दोंनो टीम पहली बार आज आमने-सामने होगी।

Prashant Dixit
Published on: 8 April 2022 3:32 PM IST (Updated on: 8 April 2022 5:19 PM IST)
IPL 2022 PBKS vs GT
X

IPL 2022 PBKS vs GT (फोटों - सोशल मीडिया)

IPL 2022 PBKS vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज 16वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में शाम 7.30 बजें से खेला जाएगा। यह दोंनो टीम पहली बार आमने-सामने होगी। इस सीजन गुजरात की टीम ने अबतक खेलें 2 मैच में से दोंनो जीतें है। जबकि पंजाब की टीम ने खेलें अब तक तीन मैच में से 2 में जीत दर्ज की हैं और एक मैच में टीम को हार मिली हैं।

आज मैच में जब दोंनो टीम मैदान पर होगी तो गुजरात की टीम के कप्तान हार्दिक पाड्या अपनी टीम को जीत की हैटिक लगवाने की कोशिश, करेंगे तो पंजाब की टीम के कप्तान मंयक आग्रवाल अपनी टीम को जीत की पटरी पर बनाएं रखने के लिए बेताव होगें। अब बात जानेंगे कौन सी टीम की बैटिंग मजबूत हैं, तो कौन सी टीम की बॉलिग धारदार नजर आ रही हैं। आज का यह मैच बड़ा ही रोमंचक होने की उम्मीद है।

पंजाब टीम की मजबूत कड़ी

पंजाब टीम की गेंदबाजी की अपेक्षा बल्लेबाजी ज्यादा मजूत है। टीम में 8 नंबर तक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज है। इस सीजन टीम के बल्लेबाजों ने करके भी दिखाया है। टीम ने 200 से ज्यादा रन के लक्ष्य को सफलता पूर्वक पाकर जीत हासिल की है। जिसको देख कर कह सकते है, टीम की बल्लेबाजी में दम है। अब चयन के लिए जॉनी बेस्टरॉय भी उपलब्ध हैं जो टीम की बल्लेबाजी को और ताकत वर बनाएंगे। अगर टीम के गेंदबाजी विभाग की बात की जाएं को टीम के पास अच्छे गेंदबाज हैं, पहले के कुछ मैच में टीम में बिना रबाडा के कम धार थीं, पर जब से टीम में रबाडा की वापसी हुई हैं तब से टीम की गेंदबाजी भी ठीक हो गई है।

गुजरात टीम की मजबूत कड़ी

गुजरात की टीम को बल्लेबाजों से ज्यादा उसकी गेंदबाजी मजबूत बनाती है। इस टीम के पास विश्व के सबसे अच्छे मोहम्मद शमी और राशिद खान गेंदबाज है, जो टीम को मजबूती प्रदान करते है। टीम के पास हरफरमौला हार्दिक पाड्या, राहुल तेबतिया, विजय शंकर भी मौजूद है। साथ ही अगर टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो टीम के पास ठीकठाक बल्लेबाजी भी हैं, पर शुभमन को छोड़कर कोई भी ज्यादा अच्छा प्रर्दशन नहीं कर पाया हैं। फिर भी टीम के एकजुट प्रदर्शन ने टीम को जीत दिलाई है। आज के मैच में टीम के बल्लेबाजों पर अच्छें प्रदर्शन भी जिम्मेदारी होगी।



\
Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story