TRENDING TAGS :
IND vs SA ODI Series Highlights:भारत ने 8 विकेट से जीता मैच, भारतीय गेंदबाज बने मैच के "असली हीरो"
IND vs SA ODI Series Highlights:केएल राहुल के नेतृत्व में टीम इंडिया जोहान्सबर्ग में तीन मैचों की सीरीज में पहले वनडे मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका से भिड़ी जिसमें भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की।
IND vs SA ODI Series Highlights: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी 20 सीरीज ड्रा होने के बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू हुई। सीरीज का पहला मैच रविवार, 17 दिसंबर को जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया। दोनों टीमें वनडे वर्ल्ड कप के बाद पहली बार वनडे सीरीज खेलने उतरी। वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) में भारत को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा था। सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। वर्ल्ड कप से दोनों टीमें काफी अलग हैं। वर्ल्ड कप में खेलने वालें, भारत की टीम में 3 और साउथ अफ्रीका की टीम में 6 खिलाड़ी शामिल हैं।
भारत और साउथ अफ़्रीका के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का पहला मैच खेला गया। जिसमे भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। लेकिन 27.3 ओवर में 116 के स्कोर पर ही सिमट गई। जिसमे भारतीय गेंदबाज की भूमिका बड़ी रही। उनमें अर्शदीप सिंह ने पहली बार वनडे मैच में, 5 विकेट लिकर ओडीआई मैच में विकेट की शुरुआत की हैं। वहीं आवेश खान ने भी 4 विकेट लेकर माहौल बना दिया। उसके बाद भारत को दसवीं और आखिरी विकेट कुलदीप यादव ने दिलाई। साउथ अफ्रीका के दिए 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी। जिसे भारतीय टीम ने मात्र 2 विकेट के नुकसान पर 16.4 ओवर में ही पूरा कर लिया। जिससे भारत ने 8 विकेट से पहला वनडे मैच जीत लिया है।
Live Updates
- 17 Dec 2023 4:32 PM IST
IND vs SA ODI Series Live Update: भारत रनचेज के लिए क्रीज पर
भारत के तरफ से रुतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन क्रीज पर आए, पहले ओवर के लिए नैंद्र बर्गर क्रीज पर आए, ओवर के तीसरी गेंद पर साई सुदर्शन ने चौका जड़ा। पहले ओवर में 6 रन मिले। दूसरे ओवर के लिए वियान मुल्डर क्रीज पर आए, इस ओवर में भी 6 रन मिले। भारत 12 के स्कोर पर पहुंच चुका है। तीसरे ओवर के लिए बर्गर क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन मिले। भारत 17 के स्कोर पर है।
- 17 Dec 2023 4:03 PM IST
IND vs SA ODI Series Live Update: भारत के सामने 117 रनों का लक्ष्य रखा
28 वें ओवर के लिए कुलदीप यादव क्रीज पर आए, भारत को दसवीं सफलता मिली। साउथ अफ्रीका 27.3 ओवर में 116 के स्कोर पर सिमट गई। भारत के सामने 117 रनों का लक्ष्य रखा।
- 17 Dec 2023 3:53 PM IST
IND vs SA ODI Series Live Update: साउथ अफ्रीका 27 ओवर में 116 के स्कोर पर
27 वें ओवर के लिए आवेश खान क्रीज पर आए, तबरेज के दो चौके के साथ इस ओवर में 11 रन मिले। साउथ अफ्रीका 116 के स्कोर पर है। तबरेज 11 और नंद्र 29 के स्कोर पर है।
- 17 Dec 2023 3:47 PM IST
IND vs SA ODI Series Live Update: साउथ अफ्रीका ने गवाया नौवां विकेट, अर्शदीप का फिफऱ पूरा
26 वें ओवर की पहली गेंद पर अर्शदीप को पांचवीं सफलता मिली। भारत ने साउथ अफ्रीका का नौवें खिलाड़ी को पवेलियन भेज दिया है। एंडिले फेलक्वायो 49 गेंदो पर 33 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। तबरेज शम्सी क्रीज पर आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। भारत 105 के स्कोर पर है।
- 17 Dec 2023 3:41 PM IST
IND vs SA ODI Series Live Update:साउथ अफ्रीका 100 के पार
25 वें ओवर के लिए कुलदीप यादव क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन मिले। एंडिले फेलक्वायो 48 गेंदो पर 33 रनों की पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद है। साउथ अफ्रीका 101 के स्कोर पर है।
- 17 Dec 2023 3:25 PM IST
IND vs SA ODI Series Live Update: साउथ अफ्रीका 24 ओवर में 99 के स्कोर पर, 24-99/8
21 वें ओवर के लिए आवेश खान क्रीज पर आए, यह ओवर मैडेन रहा। 22 वें ओवर के लिए अर्शदीप सिंह क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन मिले। 23 वें ओवर के लिए कुलदीप यादव क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन मिले। 24 वें ओवर के लिए अर्शदाप सिंह क्रीज पर आए, इस ओवर में 8 रन मिले। साउथ अफ्रीका 99 केस्कोर पर है।
- 17 Dec 2023 3:11 PM IST
IND vs SA ODI Series Live Update: 20 ओवर में साउथ अफ्रीका 87 के स्कोर पर
18 वें ओवर के लिए मुकेश कुमार क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन मिले। 19 वें ओवर के लिए आवेश खान क्रीज पर आए, यह ओवर मैडेन रहा। 20 वें ओवर के लिए मुकेश कुमार क्रीज पर आए, इस ओवर में एंडिलो फेलक्वायो के चौके और छक्के से कुल 11 रन मिले। साउथ अफ्रीका 87 के स्कोर पर है।
- 17 Dec 2023 3:07 PM IST
IND vs SA ODI Series Live Update: आवेश, अर्शदीप को बराबर 4 विकेट झटके
16 वें ओवर के लिए मुकेश कुमार क्रीज पर आए, इस ओवर में 8 रन मिले। 17 वें ओवर के लिए आवेश खान क्रीज पर आए, इस ओवर में पहली गेंद पर आवेश ने केशव महाराज को आउट किया। 7 गेंदो पर 4 रन की पारी खेलकर केशव आउट हो गए। नैंद्र बर्गर क्रीज पर आए, यह ओवर विकेट मैडेन रहा। साउथ अफ्रीका 73 के स्कोर पर है।
- 17 Dec 2023 2:50 PM IST
IND vs SA ODI Series Live Update: 15ओवर में साउथ अफ्रीका 65 के स्कोर पर
14 वें ओवर के लिए अर्शदीप सिंह क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन मिले। 15 वें ओवर के लिए आवेश खान क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन मिले। साउथ अफ्रीका 65 के स्कोर पर है। भारत को अबतक 7 विकेट मिल चुके है।
- 17 Dec 2023 2:48 PM IST
IND vs SA ODI Series Live Update:आवेश की हैट्रिक ने भारत को दिलाया सातवां विकेट
13 वें ओवर के लिए आवेश खान क्रीज पर आए, ओवर के आखिरी गेंद पर आवेश को तीसरी सफलता मिली। आवेश ने डेविड मिलर को चलता किया। 2 रनों की पारी खेलकर मिलर चलते बने। इस ओवर में 2 रन मिले। साउथ अफ्रीका 58 के स्कोर पर है।