जमैका: आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल पापा बन गए हैं। उनकी गर्लफ्रेंड नताशा बैरिज ने प्यारी सी को जन्म दिया है, जिसका नाम उन्होंने ब्लश रखा है। डिलीवरी से पहले ही गेल आईपीएल से ब्रेक लेकर घर लौट गए थे। वो कुछ वक्त अपने बेटी के साथ गुजारना चाहते हैं, इसलिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ बुधवार को होने वाला मुकाबला भी नहीं खेला। गेल 22 अप्रैल को पुणे के खिलाफ होने वाले मैच में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
क्या लिखा इंस्टाग्राम पर ?
इंस्टाग्राम पर गेल ने नताशा के साथ एक फोटो शेयर की है। उसमें उन्होंने लिखा है,”हम हमारी ब्यूटीफुल बेटी ‘ब्लश’ का वेलकम करना चाहेंगे, जो 2 घंटे पहले इस दुनिया में आई है, थैंक गॉड।’ ग्रेटेस्ट गिफ्ट और एक ऐसा अहसास जिसे हर कोई पाना चाहेगा। इसके लिए ताशा को भी बधाई देना चाहता हूं।”
Thank you all for the sweet and kind messages 😍. Blush won’t Blush, my baby 😉. 😜
— Chris Gayle (@henrygayle) April 21, 2016
न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App