TRENDING TAGS :
CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में पत्नी के मेडल जीतने पर कार्तिक ने जाहिर की खुशी, ट्वीट कर दी बधाई
CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की पत्नी ने मेडल जीता है। कार्तिक ने ट्वीट कर अपनी पत्नी को बधाई दी।
Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत अभी पदक तालिका में चौथे स्थान पर बना हुआ है। भारत ने अब तक 19 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज मेडक जीते हैं। जिसमें एक मेडल दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की पत्नी दीपिका पल्लीकल (Dipika Pallikal) ने भी हासिल किया है। दीपिका पल्लीकल ने स्क्वाश के मिक्स्ड इवेंट में ब्रोन्ज मेडल जीता।
स्क्वैश के मिक्सड डबल में ब्रॉन्ज मेडल जीता
दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल की जोड़ी ने रविवार को स्क्वैश के मिक्सड डबल में ब्रॉन्ज मेडल जीता। भारतीय जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लोबन डोना और कैमरून पिले की जोड़ी को 11-8, 11-4 से हराया। पिछली बार 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में इस जोड़ी ने फाइनल में जगह बनाई थी। हालाँकि, तब फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था और सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहे थे।
दिनेश कार्तिक ने जाहिर की खुशी
भारतीय क्रिकेटर कार्तिक अपने पत्नी की उपलब्धि से काफी खुश हैं। उन्होंने ट्वीट कर के अपनी खुशी जाहिर भी की है। कार्तिक ने अपने ट्वीट में लिखा, "यह यहां है। कोशिश और लगन रंग लाई। आप दोनों पर बहुत खुशी और गर्व है।"
दिलचस्प बात यह है की सौरव घोषाल की शादी दीपिका पल्लीकल की बहिन दीया पल्लीकल से हुई है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि जीजा-साली की जोड़ी ने देश को ब्रोन्ज मेडल जिताया है। वहीं, इसी सौरव घोषाल ने पिछले ही सप्ताह पुरुष एकल में ब्रोन्ज जीतकर इतिहास रचा था। वह कॉमनवेल्थ गेम्स में स्क्वाश के पुरुष एकल में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे।
वेस्टइंडीज दौरे पर थे कार्तिक
दिनेश कार्तिक फिलहाल भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर है। जहां भारत ने वेस्टइंडीज को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हरा दिया है। यह सीरीज दिनेश कार्तिक के लिहाज से भी अच्छा रहा। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में 19 गेंदों में नाबाद 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।