×

सर जडेजा ने किए FUNNY TWEETS, यूं उड़ाया साउथ अफ्रीका का मजाक

suman
Published on: 30 May 2016 9:46 AM IST
सर जडेजा ने किए FUNNY TWEETS, यूं उड़ाया साउथ अफ्रीका का मजाक
X

[nextpage title="NEXT" ]

JADEJA-IPL

लखनऊ: धोनी के सर रवींद्र जडेजा की टीम गुजरात लॉयंस भले ही फाइनल में न पहुंच पाई हो, लेकिन फाइनल का उन्होंने पूरा मजा उठाया। वैसे मैच के दौरान वो धर्म संकट में रहे कि किसका साथ दें और किसका नहीं, क्योंकि दोनों ही टीम में उनके जिगरी यार थे। मैच के दौरान और बाद में उन्होंने कई मजेदार ट्वीट्स भी किए। हालांकि कुछ में विराट की हार का दर्द भी दिखाई दिया।

जडेजा के कुछ फनी ट्वीट्स...



suman

suman

Next Story