×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे सुरेश रैना के नाम है ये रिकॉर्ड, यहां जानें डिटेल

भारत के प्रमुख क्रिकेट खिलाड़ी रहे सुरेश रैना आज अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। वह बाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज और एक बाएं हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज है। कम शब्दों में कहें तो रैना एक बेहतरीन ऑलराउंडर भी हैं।

Manali Rastogi
Published on: 27 Nov 2018 1:15 PM IST
32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे सुरेश रैना के नाम है ये रिकॉर्ड, यहां जानें डिटेल
X
32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे सुरेश रैना के नाम है ये रिकॉर्ड, यहां जानें डिटेल

लखनऊ: भारत के प्रमुख क्रिकेट खिलाड़ी रहे सुरेश रैना आज अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। वह बाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज और एक बाएं हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज है। कम शब्दों में कहें तो रैना एक बेहतरीन ऑलराउंडर भी हैं। रैना घरेलू क्रिकेट के सभी रूपों में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के उप-कप्तान हैं।

यह भी पढ़ें: हॉकी विश्व कप 2018 का उद्घाटन समारोह आज, कल होगा पहला मैच

रैना ने आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाए हैं और सबसे ज्यादा कैच भी पकड़े हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के सभी मैच खेले है। 18 साल की उम्र में रैना ने श्रीलंका के खिलाफ 2005 में अपने एक दिवसीय कैरियर की शुरुआत की और 2010 में अपने टेस्ट कैरियर की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ ही की। रैना भारत की विश्व कप 2011 की विजेता टीम का हिस्सा था।

यह भी पढ़ें: राजस्थान: कांग्रेस के मुस्लिम उम्मीदवारों के खिलाफ बीजेपी ने योगी को बनाया हथियार

क्रिकेट का 'जेंटलमैन' कहे जाने वाले रैना के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे बनाने वाले वो भारत के इकलौते व दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं। टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वन-डे और टी20) में शतक जमाने वाले सुरेश रैना पहले बल्लेबाज हैं।

यह भी पढ़ें: अहमद वानी ने देश के लिए दे दी जान, कभी थे खूंखार आतंकी

बता दें, टी-20 और वन-डे विश्व कप में शतक बनाने वाले रैना इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं, वह टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं।



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story