×

Shubman Gill Dengu Positive: शुभमन गिल डेंगू के शिकार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका

Shubman Gill Dengu Positive:टीम इंडिया के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में उनका 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मैच में खेलना मुश्किल माना जा रहा है।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 6 Oct 2023 8:31 AM IST (Updated on: 6 Oct 2023 8:44 AM IST)
Shubman Gill Dengue Positive
X

Shubman Gill Dengue Positive  (photo: social media )

Shubman Gill Dengu Positive: आईसीसी वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में उनका 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मैच में खेलना मुश्किल माना जा रहा है।

ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल पिछले कुछ समय से टीम इंडिया की बल्लेबाजी के मजबूत आधार माने जाते रहे हैं। हाल के दिनों में उन्होंने अपनी शानदार पारियों से टीम इंडिया को कई मैचों में जीत दिलाई है। जानकार सूत्रों का कहना है कि आज उनका कुछ और परीक्षण किया जाएगा और इसके बाद टीम के लिए उनकी उपलब्धता पर अंतिम फैसला होगा। शुभमन गिल के न खेलने की स्थिति में उनकी जगह ईशान किशन को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए उतारा जा सकता है।

डेंगू के कारण नेट सेशन में नहीं लिया हिस्सा

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने गुरुवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में नेट सेशन में हिस्सा नहीं लिया था। उनके अस्वस्थ होने के कारण उनके कई तरीके के टेस्ट किए गए। इस दौरान उनके डेंगू पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। डेंगू की पुष्टि होने के बाद उनका तुरंत इलाज शुरू कर दिया गया है। टीम मैनेजमेंट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि गिल की तबीयत की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

शुक्रवार को उनका फिर टेस्ट किया जाएगा और इसके बाद ही रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में गिल की उपलब्धता के संबंध में फैसला लिया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि यदि गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में उपलब्ध नहीं हुए तो टीम इंडिया को बड़ा झटका लगेगा। इसका कारण यह है कि गिल इन दोनों शानदार फॉर्म में है और हाल के दिनों में उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम इंडिया को कई मैचों में जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई है।

ईशान किशन को मिल सकता है मौका

भारतीय टीम को चेन्नई में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेलना है और इस मैच पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं। सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार को परीक्षण के दौरान यदि शुभमन गिल मैच खेलने के लिए फिट नहीं पाए गए तो उनकी जगह ईशान किशन को टीम में शामिल किया जा सकता है। ईशान किशन को एशिया कप के दौरान मध्य क्रम में बल्लेबाजी के लिए चुना गया था मगर विश्व कप के लिए उन्हें बैकअप ओपनर के रूप में टीम में शामिल किया गया है।

गिल के न खेलने की स्थिति में ईशान किशन रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं। ईशान किशन के अलावा केएल राहुल भी टीम इंडिया के लिए अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। एशिया कप में वापसी के बाद राहुल अच्छे फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसे में रोहित के साथ विकल्प के तौर पर उन्हें भी आजमाया जा सकता है।

इस साल शानदार फॉर्म में दिखे हैं शुभमन गिल

वैसे शुभमन गिल का डेंगू का शिकार होना टीम इंडिया के लिए इसलिए बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि इस साल गिल ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की है। उन्होंने साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार दोहरा शतक लगाया था। वेस्टइंडीज दौरे के समय के खराब प्रदर्शन को छोड़ दिया जाए तो गिल इस साल शानदार फार्म में दिखे हैं।

आईपीएल के दौरान उन्होंने 890 रन बनाए थे और वे इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। एशिया कप के दौरान भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 302 रन बनाए थे। वनडे मैचों में उन्हें टीम इंडिया की बल्लेबाजी का मजबूत आधार माना जाता रहा है और ऐसे में उनका बीमार होना टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story