×

रोनाल्डो से भारत के सेलिब्रिटी क्या सीखेंगे सबक, पैसे के लिए बेचते हैं पान मसाला

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो ने एक झटके में कोका कोला कंपनी को हजारों करोड़ का चूना लगा दिया है। क्या भारत के सेलिब्रिटी इससे सबक सीखेंगे..?

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 17 Jun 2021 1:16 PM IST
रोनाल्डो से भारत के सेलिब्रिटी क्या सीखेंगे सबक,  पैसे के लिए बेचते हैं पान मसाला
X

क्रिस्टियानो रोनाल्डो, साभार-सोशल मीडिया 

आम तौर पर देखा जाता है कि किसी बड़े फंक्शन, शादी समारोह, पार्टी में कोल्ड ड्रिंक्स का काफी क्रेज होता है। गर्मी का मौसम आते ही लोग ठंडे पानी की तरफ भागते हैं, पर अगर कोका कोला मिल जाए तो पानी की तलाश लोगों की रुक सी जाती है। आजकल तो वैसे भी स्लोगन हर किसी में मशहूर हो चला है, ठंडा मतलब कोका कोला, लेकिन पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने एक झटके में कोका कोला कंपनी को हजारों करोड़ का चूना लगा दिया है। जिससे कंपनी के शेयर में काफी गिरावट हुई और उसे रातों-रात 4 अरब डॉलर यानि 239 अरब रुपये की चपत लग गई।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुआ क्या ?

इस वक्त फुटबॉल का सीजन चल रहा है और यूरो कप खेला जा रहा है। इसी बीच पुर्तगॉल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने जा रहे थे। रोनाल्डो जब प्रेस कॉन्फ्रेंस वाली टेबल पर आए और वहां पर माइक के पास दो कोका कोला की बोतल और एक पानी की बोतल रखी थी। रोनाल्डो ने वहां रखी दोनों कोका कोला की बोतल को हटा दिया और पानी की बोतल उठाकर कहा कि पानी पीजिये। फिर क्या था सिर्फ 25 सेकंड के इस पूरे वाक्ये का असर था पूरी दुनिया पर पड़ा और कोका कोला के शेयर धड़ाधड़ गिरने लगे और करीब 4 बिलियन डॉलर तक गिर गए।


बात अगर भारत की करें तो अब यहां के खिलाड़ी भी कोक का प्रचार करने से बचते हैं। हालांकि कई पूर्व खिलाड़ी इसका प्रचार कर भी चुके हैं। जिसमें दिग्गज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का नाम भी शामिल है। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली करीब 4 साल पहले पेप्सी (Pepsi) के साथ कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू करने से मना कर दिया था। भारत में हाल फिलहाल कोल्ड ड्रिंक (Cold-drinks) के किसी ब्रांड को कोई भी स्पोर्ट सेलिब्रिटी एंडोर्स नहीं कर रहा है।


विराट कोहली, फाइल फोटो, साभार-सोशल मीडिया

अमिताभ बच्चन को मिल चुका है सबक

साल 2005 बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को उत्तर प्रदेश में एक कार्यक्रम के दौरान पेट में दर्द उठा, उन्हें तुरंत मुंबई ले जाया गया। हॉस्पिटल में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने पेट का ऑपरेशन किया। बड़ी आंत का सड़ा हुआ भाग काटकर बाहर निकाल दिया। सड़े हुए भाग का अनुसंधान किया गया तो पता चला कि अमिताभ बच्चन शराब, मांसाहार, सिगरेट, गुटका का सेवन नहीं करते हैं, लेकिन वे जिन जहरीले रसायनों से सड़ा है वो पेप्सी के अंदर पाये जाते हैं। अमिताभ बच्चन को डॉक्टरों ने बताया कि ये आंत इस कारण से सड़ी है तब अमिताभ बच्चन ने डॉक्टरों को कहा कि अब मैं कोल्ड ड्रिंक्स नहीं पिऊंगा। उसके बाद से अमिताभ बच्चन ने कभी भी किसी कोक का प्रचार नहीं किया।


अमिताभ बच्चन, फाइल फोटो, साभार-सोशल मीडिया

बॉलीवुड के दिग्गज करते हैं प्रचार

कोक कंपनी कोको कोला और पेप्सी के लिए भारत में सलमान खान, टाइगर श्राफ, सोनू सूद, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह जैसे बड़े अभिनेता इसका प्रचार करते हैं और कंपनियों से करोड़ों रुपये इसके एवज में कमाते हैं।

पान मसाले का प्रचार करते हैं बॉलीवुड स्टार

रोनाल्डो जैसे महान फुटबॉलर जहां कोक नहीं पीने का संदेश दे रहे हैं तो वहीं भारत में कई ऐसे सुपरस्टार हैं जो पान मसाला का प्रचार करते हैं। इसमें अजय देवगन, शाहरुख खान एक पान मसाला का प्रचार करते हैं। जबकि सलमान खान माउथ फ्रेशनर का प्रचार करते हैं।


अजय देवगन, शाहरुख खान, फाइल फोटो, साभार सोशल मीडिया

मैगी का एंडोर्समेंट

नेस्ले इंडिया (Nestle India's) के मैगी नूडल्स (Maggi) को कोई भी बड़ा सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट नहीं करता। साल 2015 में मैगी (Maggi) में लेड (Lead) कंटेंट ज्यादा आने की शिकायत आई थी। उससे पहले माधुरी दीक्षित मैगी (Maggi) ब्रांड को एंडोर्स करती थी।

ये हैं देश के टॉप 20 ब्रांड वैल्यू सिलेब्रिटी

1 विराट कोहली 1691 करोड़ रुपये

2 अक्षय कुमार 744 करोड़ रुपये

3 दीपिका पादुकोण 665 करोड़ रुपये

4 रणवीर सिंह 665 करोड़ रुपये

5 शाहरुख खान 470 करोड़ रुपये

6 सलमान खान 397 करोड़ रुपये

7 आलिया भट्ट 326 करोड़ रुपये

8 अमिताभ बच्चन 300 करोड़ रुपये

9 महेंद्र सिंह धोनी 293 करोड़ रुपये

10 आयुष्मान खुराना 287 करोड़ रुपये

11 ऋतिक रोशन 277 करोड़ रुपये

12 वरुण धवन 251 करोड़ रुपये

13 प्रियंका चोपड़ा 230 करोड़ रुपये

14 रनबीर कपूर 193 करोड़ रुपये

15 सचिन तेंदुलकर 179 करोड़ रुपये

16 आमिर खान 178 करोड़ रुपये

17 टाइगर श्राफ 172 करोड़ रुपये

18 अनुष्का शर्मा 170 करोड़ रुपये

19 करीना कपूर 169 करोड़ रुपये

20 रोहित शर्मा 164 करोड़ रुपये



Rahul Singh Rajpoot

Rahul Singh Rajpoot

Next Story