×

CSK vs GT IPL Match Highlights: गुजरात टाइटंस को मिली 63 रनों से हार, चेन्नई अंक तालिका में पहले स्थान पर

CSK vs GT IPL Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का सातवां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच तमिलनाडु की राजधानी चैन्नई में मंगलवार (26 मार्च 2024) को खेला गया।

Sachin Hari Legha
Published on: 26 March 2024 7:10 PM IST (Updated on: 26 March 2024 11:37 PM IST)

CSK vs GT IPL Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का सातवां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच तमिलनाडु की राजधानी चैन्नई में मंगलवार (26 मार्च 2024) को खेला गया। गुजरात टाइटंस की ओर से शुभमन गिल नेतृत्व की जिम्मेदारी निभाई। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ नेतृत्व की जिम्मेदारी निभाई। टॉस का सिक्का गुजरात टाइटंस के खेमे में गिरा, लेकिन इस मैच में उन्हें हार मिली। गुजरात टाइटंस को इस मैच 63 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

मैच का हाल

आपको बताते चलें कि एमए चितम्बरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि उनका यह निर्णय उनकी टीम पर पूरी तरीके से गलत साबित हुआ। क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सलामी बल्लेबाजों ने 62 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। दोनों ओपनर ऋतुराज गायकवाड तथा रचिन रविंद्र 46-46 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद शिवम दुबे का तूफान गुजरात टाइटंस को सबसे ज्यादा नुकसान देकर गया। उन्होंने इस मैच में 221 के स्ट्राइक रेट से 23 गेंद में 51 रन बनाए। आखिरी समय में समीर रिजवी ने भी 230 के स्ट्राइक रेट से 06 बॉल में 14 रन बनाए। इन्हीं धमाकेदार पारियों की वजह से टीम 20वें ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 206 रनों तक पहुंच गई। गुजरात की ओर से राशिद खान ने सबसे ज्यादा 02 विकेट लिए, हालांकि 4 ओवर में उनके 49 रन भी आए।

इसके बाद 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने गुजरात की ओर से ऋद्धिमान साह और शुभमन गिल क्रीज पर बतौर सलामी बल्लेबाज आए। हालांकि टीम की शुरुआत बहुत ही घटिया रही, तीसरी ओवर में शुभमन गिल अपना विकेट खो बैठे। यहां से लगभग गुजरात की हार तय हो गई। क्योंकि शुभमन गिल के आउट होने के बाद कोई भी खिलाड़ी क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टीका। गुजरात टाइटंस की टीम इस मैच में कोई साझेदारी भी नहीं बना पाई।

शायद इसी कारण से टीम को मुकाबले में बड़ी हार का सामना करना पड़ा। गुजरात की ओर से इस मैच में सबसे ज्यादा रन साई सुदर्शन ने बनाए, जो टीम के लिए 37 रन बनाकर आउट हुए थे। आखरी समय में यह मुकाबला बिल्कुल औपचारिक रह गया और गुजरात टाइटंस को इस मैच में 70 रनों से हार मिली। ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दो जीत दिलाई। इसी के साथ टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गई।

Live Updates

  • 26 March 2024 8:17 PM IST

    CSK vs GT IPL Live Score: 09 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 92/1

    गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के 7वें मैच में शानदार शुरुआत दी है। टीम ने पहले टाइम आउट तक 92 रन बना लिए। कप्तान ऋतुराज गायकवाड नाबाद 31 तथा अजिंक्य रहाणे नाबाद 11 रन बनाकर क्रीज पर खड़े हैं। 09 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 92/1

  • 26 March 2024 8:03 PM IST

    CSK vs GT IPL Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका, रचिन रविंद्र 46 पर आउट

    चेन्नई सुपर किंग्स को रचिन रविंद्र के रूप में पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज रविंद्र लगभग 250 के स्ट्राइक रेट से अपने अर्धशतक के काफी करीब पहुंच गए थे। लेकिन 20 गेंद में 46 रन बनाकर वे स्टम्प आउट हो गए। राशिद खान ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए गुजरात को पहली सफलता दिलाई। 6 ओवर के बाद सीएसके 69/1

  • 26 March 2024 7:53 PM IST

    CSK vs GT IPL Live Score: चार ओवर के बाद सुपर किंग्स बिना किसी नुकसान पर 41 रन

    चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड और रचिन रविंद्र ने शानदार शुरुआत की है। गायकवाड 04 ओवर के बाद जहां 10 गेंद में नाबाद 9 रन बना कर खेल रहे हैं। तो वहीं रचिन रविंद्र 221 के स्ट्राइक रेट से 14 बॉल में नाबाद 31 रन बना कर खेल रहे हैं। उन्होंने इस पारी में 04 चौके और 02 छक्के भी जड़े हैं। 04 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स 41/0

  • 26 March 2024 7:43 PM IST

    CSK vs GT IPL Live Score: साई किशोर ने 2 ओवर में छोड़े दो कैच

    गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने आए चेन्नई सुपर किंग्स के दोनों सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड और रचिन रविंद्र के चेन्नई के ही लोकल बॉय साई किशोर ने स्लिप में खड़े होकर दो के छोड़ दिए। सीएसके 2 ओवर के बाद 13/2

  • 26 March 2024 7:16 PM IST

    CSK vs GT IPL Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11

    चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन:- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (डब्ल्यू), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और मुस्तफिजुर रहमान।

    गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन:- रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुबमन गिल (सी), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, उमेश यादव, मोहित शर्मा और स्पेंसर जॉनसन।



Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story