×

CSK vs MI Highlights: मुंबई ने चेन्नई को 5 विकेट से हराया, सीएसके की खत्म हुई प्लेऑफ में पहुंचे की उम्मीदें

IPL 2022 CSK vs MI Highlights : आज मैच में मुंबई ने चेन्नई को 5 विकेट से हराया। पहली पारी में एमआई के डेनियल ने 3 विकेट लिए तो धोनी ने 36 रन की नाबाद पारी खेली। तो दूसरी पारी में मुकेश चौधरी ने 3 विकेट लिए, और तिलक वर्मा ने 34 रन की नाबाद पारी खेली।

Prashant Dixit
Published on: 12 May 2022 5:30 PM GMT (Updated on: 12 May 2022 5:30 PM GMT)
IPL 2022 CSK vs MI Highlights
X

IPL 2022 CSK vs MI Highlights (image-social media) 

IPL 2022 CSK vs MI Highlights : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में आज 59 वा मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच शाम 7:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह इस सीजन दोनों टीम के बीच दूसरी भिड़ंत है। पहला मैच 21 अप्रैल को खेला गया था, जिस में सीएसके ने 3 विकेट से एमआई को हराया था। आज धोनी की कप्तानी वाली टीम की नजरे फिर से एक बार बड़ी जीत पर होगी, जिससे टीम की प्लेऑफ की उम्मीदें जिन्दा रहे, और टीम अंक तालिका में नौवें स्थान से सीधे छठवें स्थान पर पहुंच जाएं। तो दूसरी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली एमआई टीम प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है, इस सीजन अभी तक आधिकारिक तौर पर यह टीम ही प्लेऑफ से बाहर हुई है। इन दोनों के बीच हुए पिछले मैच देखते हुए कहा सकते है, मैच बड़ा रोमांचक होने वाला है।

MI 5 विकेट से जीती

दूसरी पारी - MI - 103 / 5 - 14.5 ओवर

15वा ओवर - मोईन अली के इस ओवर की 5गेंद पर 14 रन बनाकर एमआई ने मैच को जीत लिया। तिलक वर्मा 34 रन और टिम डेविड 16 रन बनाकर नाबाद रहे। इस ओवर में 6,1,0,1,6 रन आए।

14वा ओवर - महेश तीक्षणा ने इस ओवर में मात्र 6 रन खर्च किए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 89/5 रन। तिलक वर्मा पहुंचे 33रन पर। इस ओवर में 1,1,2,1,0,1 रन आया।

13वा ओवर - मोईन अली ने इस ओवर में मात्र 3रन देकर हृतिक शौकीन 18 रन का विकेट चटकाया। उनके बाद बल्लेबाजी करने टिम डेविड आए। जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 83/5 रन। इस ओवर में 0,1,0,W,1,1 रन आया।

12वा ओवर - महेश तीक्षणा ने इस ओवर में 7रन खर्च किए। जिस से टीम का स्कोर पहुंचा 80/4 रन। तिलक वर्मा पहुंचे 27 रन पर। इस ओवर में कुछ इस प्रकार 0,0,4,2,1,0 रन आए।

11वा ओवर - ड्वेन ब्रावो ने इस ओवर में भी मात्र 7रन दिए। जिस के बाद एमआई का स्कोर पहुंचा 73/4 रन। इस ओवर में 2,0,1,2,1wd, 0,1 रन आए।

दसवा ओवर - महेश तीक्षणा ने इस मैच का पहला ओवर डालते हुए 11 रन लुटाए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 66/4 रन। इस ओवर कुछ इस प्रकार से 0,1,1,4,1,4 रन आए।

नौवा ओवर - ड्वेन ब्रावो ने इस ओवर में 9रन दिए जिसके बाद टीम का स्कोर 50 रन के पार 55 रन पहुंचा। हृतिक शौकीन पहुंचे 9 रन पर। इस ओवर में 4,2,0,1,1,1, रन आए।

आठवा ओवर - सिमरजीत सिंह 4 रन दिए, जिसके बाद टीम का 8ओवर में स्कोर पहुंचा 46/4 रन। तिलक वर्मा पहुंचे 11 रन पर। इस ओवर में 0,0,,4,0,0,0 रन आए।

सातवा ओवर - मुकेश चौधरी ने इस ओवर में मात्र 6 रन दिए जिस से टीम का स्कोर पहुंचा 42/4 रन। यह मुकेश का इस मैच का तीसरा ओवर है। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 0,4,1wd,1,0,0,0 रन आए।

छठवा ओवर - सिमरजीत सिंह ने इस अपने तीसरे ओवर में मात्र 2 रन ही दिए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 36/4 रन। तिलक वर्मा क्रीज पर मौजूद। इस ओवर में 0,0,0,1,0,1 रन आए।

पांचवा ओवर - मुकेश चौधरी ने इस ओवर में 2 रन देकर के दो विकेट डेनियल सैम्स 1 और ट्रिस्टन स्टब्स 0 रन को आउट किया। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1wd,0,0,W,0,W,1lb रन आए।

चौथा ओवर - सिमरजीत सिंह ने इस ओवर में 11 रन लुटाकर एमआई टीम के कप्तान रोहित शर्मा 18 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। जिस के बाद टीम का स्कोर हुआ 32/2 रन। इस ओवर में 4,0,5wd,W,1, 1,0 विकेट आया

तीसरा ओवर - मुकेश चौधरी ने इस ओवर में 10 रन दिए, टीम का स्कोर पहुंचा 21/1 रन। रोहित शर्मा पहुंचे 14 रन पर। इस ओवर में 0,4,0,4 1wd,1 रन आया।

दूसरा ओवर - सिमरजीत सिंह ने इस ओवर में 5 रन दिए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 11/1रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार 0,0,0, 4,1,0 रन आए।

पहला ओवर - मुकेश चौधरी ने इस ओवर में 6 रन देकर ईशान किशन 6 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। उनके साथ सलामी दूसरे बल्लेबाज़ कप्तान रोहित शर्मा ही आए थे। इस ओवर में 0,4,2,0,W,0 विकेट आया।

पहली पारी - CSK - 97 / 10 - 16 ओवर

16वा ओवर - राइली मेडरिथ ने इस ओवर में 10 रन खर्च किए, जिस के साथ ही मुकेश चौधरी 10 रन को ईशान किशन ने रन आउट करके पारी को समाप्त किया। धोनी 33 गेंद में 36 रन बनाकर नाबाद रहे। इस ओवर में 4,0,0,6,0,W विकेट आया।

15वा ओवर - डेनियल सैम्स ने इस ओवर में मात्र 2 रन दिए, जिस से टीम का स्कोर पहुंचा 57/9 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 0,0,0, 1wd,0,1,0 रन आया।

14वा ओवर - रमनदीप सिंह ने इस ओवर में 5 रन देकर महेश तीक्षणा 0 का विकेट चटकाया। धोनी 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। इस ओवर में 1,0,W,0,0,4 विकेट आया।

13वा ओवर - कुमार कार्तिकेय ने इस ओवर में 8 रन खर्च करके दो विकेट पहला ड्वेन ब्रावो 12 रन का और सिमराजीत सिंह 2 रन के लिए। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 6,W,0,2,W,0 रन आए।

12वा ओवर - जसप्रीत बुमराह ने इस मैच के अपने तीसरे ओवर में भी मात्र 1 रन ही दिया साथ ही धोनी पहुंचे अपने निजी 24रन पर। इस ओवर में 0,0,0,0,1,0 रन आए।

11वा ओवर - कुमार कार्तिकेय ने इस ओवर में 6 रन खर्च किए जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 71/6 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार 1lb, 1,0,1,1,2 रन आए।

दसवा ओवर - हृतिक शौकीन इस ओवर में 11 रन लुटाएं, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 65/6 रन। धोनी पहुंचे 21 रन पर। इस ओवर में कुछ इस प्रकार 1,6,2lb,0,1wd,0,1 रन आए।

नौवा ओवर - कुमार कार्तिकेय ने इस ओवर में 9 रन, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 54/6 रन। धोनी पहुंचे 14 रन पर। इस ओवर में 0,1,0,0,4,4 रन आए।

आठवा ओवर - राइली मेडरिथ ने इस ओवर में 10 रन देकर शिवम दुबे 10 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए ड्वेन ब्रावो बल्लेबाजी करने आए। इस ओवर में 0,4,W,5wd,0,0,1 रन आए।

सातवा ओवर - हृतिक शौकीन ने इस ओवर में मात्र 3 रन खर्च किए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 35/5 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार 2,0,0,1,0,0 रन आए।

छठवा ओवर - राइली मेडरिथ ने इस पावर प्ले के आखिरी ओवर में 7 रन देकर अंबाती रायुडू 10 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 32/5 रन। इस ओवर में 0,0,4,W,2,1, रन आए।

पांचवा ओवर - डेनियल सैम्स ने इस ओवर में 8 रन देकर ऋतुराज गायकवाड़ 7 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। बल्लेबाजी करने एमएस धोनी आए। इस ओवर में W,1wd,0,0,2,1wd,4,0, रन आए।

चौथा ओवर - जसप्रीत बुमराह ने इस ओवर में 11 रन दिए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 17/3 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 4,0,1, 4,0,2 रन आए।

तीसरा ओवर - डेनियल सैम्स ने इस ओवर में मात्र एक रन दिया, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 6/3 रन। इस ओवर में कुछ ऐसे 1,0,0,0,0,0 रन आया।

दूसरा ओवर - जसप्रीत बुमराह ने इस ओवर में बिना रन दिए ही रोबिन उथप्पा 1रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया, जिनके बाद बल्लेबाजी करने अंबाती रायुडू आए। इस ओवर में 0,0,0,W,0,0 विकेट आया।

पहला - डेनियल सैम्स ने इस ओवर में 5 रन देकर दो डेवोन कॉनवे 0 और मोईन अली 0 रन के विकेट चटकाए। क्रीज पर ऋतुराज 1 और रॉबिन 1रन मौजूद है। इस ओवर में कुछ इस प्रकार 1,W,0,1wd, W,1wd,1wd,0,1 विकेट आए।

मुंबई ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाजी

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम (CSK Full Squad)

एमएस धोनी (कप्तान) रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉनवे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, शिवम दुबे, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, राजवर्धन हंगरगेकर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा, मुकेश चौधरी, शुभांशु सेनापति, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, सी. हरि निशांत, एन. जगदीशन और के भगत वर्मा।

मुंबई इंडियंस की टीम (MI Full Squad)

रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, कायरन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन, एन तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, फैबियन एलन, आर्यन जुयाल, अर्जुन तेंदुलकर, हृतिक शौकीन, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, अरशद खान, राइली मेडरिथ, एम अश्विन, बासिल थंपी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेनियल सैम्स, जोफ्रा आर्चर, संजय यादव, मयंक मार्कंडे और जयदेव उनादकट।

सीएसके vs एमआई आईपीएल इतिहास में

मुंबई और चेन्नई की टीम आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमें हैं, दोनों ने मुंबई ने 5 बार तो चेन्नई ने 4 बारे यह खिताब अपने नाम किया है। लेकिन इस बार दोनों ही टीमों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। जबकि अब तक दोनों टीमें आईपीएल इतिहास में 32 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं। जिसमें से 19 मुकाबलों में मुंबई ने जीत दर्ज की है, तो 13 मुकाबलों में चेन्नई ने जीत दर्ज़ की। पीछले पांच मैच की बात करे तो सीएसके ने 3 और एमआई ने 2 मैच में जीत दर्ज की है। दोनों टीम का यह सीजन बेहद खराब गुजर रहा है, तो यह कहना मुश्किल होगा, कि कौन सी टीम बाजी मारेगी, पर जब यह दोनों टीम टकराती है, तो मुकाबला बहुत रोमांचक होता है, आज भी फैंस यही उम्मीद कर रहे है।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story