×

CSK vs PBKS Highlights: पंजाब ने चेन्नई को रोमांचक मुकाबले में 11 रन से हराया, गब्बर ने खेली नाबाद 88 रन की पारी

IPL 2022 CSK vs PBKS Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में सीएसके को पीबीकेएस की टीम ने 11 रन से रहा दिया, इस से पहले पहली पारी में शिखर धवन ने 88 रन की नाबाद पारी खेली थीं।

Prashant Dixit
Report Prashant DixitPublished By Rakesh Mishra
Published on: 25 April 2022 11:30 PM IST (Updated on: 25 April 2022 11:45 PM IST)
IPL 2022 CSK vs PBKS Highlights
X

IPL 2022 CSK vs PBKS Highlights (image-social media)

IPL 2022 CSK vs PBKS Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में आज मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जा रहा है। यह मैच इस सीजन का 38वा मैच है, जो कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीम के बीच यह दूसरा मुक़ाबला है, पिछले मैच में CSK को 54 रन से करारी हार का सामान करना पड़ा था। दोनों ही टीम इस सीजन 7 - 7 मैच खेल चुकी है।

अपने सात मैच में सीएसके टीम ने 2 मैच जीते है, तो पीबीकेएस टीम ने 3 मैच में जीत दर्ज की है। चेन्नई की टीम आज जीत दर्ज करके पिछली हार का बदला लेना चाहेगी, तो पंजाब टीम की नज़रे सीजन की चौथी जीत पर होगी। अंक तालिका में 9 और 8 नंबर की टीम के बीच यह मुकाबला कांटे का देखने को मिलेगा।

यह मैच पंजाब ने 11 रन से जीता

दूसरी पारी - CSK - 176 / 6 - 20 ओवर

20वा ओवर - ऋषि धवन के इस ओवर में 15 रन बने, साथ ही एमएस धोनी का विकेट भी गिरा, अंत में सीएसके की टीम 11 रन से मैच को हार गई। स्कोर 176/6 रन ।

19वा ओवर - अर्शदीप सिंह के इस ओवर में मात्र 8 रन बने, टीम का स्कोर 161/5 रन

18वा ओवर - कैगिसो रबाडा ने इस ओवर में 6 रन देकर रायुडू का बहुत महत्व पूर्ण विकेट चटकाया।

17वा ओवर - अर्शदीप सिंहके इस ओवर में मात्र 6 रन बने, टीम का स्कोर पहुंचा 147/4 विकेट।

16वा ओवर - संदीप शर्मा के इस ओवर में रायुडू ने लगातार 3 छक्के लगाएं , और उसके बाद 1 चौका भी जड़ा, टीम का स्कोर पहुंचा 141/4 रन, रायुडू 75 रन पर नाबाद खेल रहे है।

15वा ओवर - राहुल चाहर के इस ओवर में रायुडू ने एक छक्का और एक चौका लगाया ओवर में कुल 15 रन पड़े।

14वा ओवर - संदीप शर्मा के इस ओवर में 13 रन बने, रायुडू ने लगाए इस ओवर में लगातार दो चौके।

13वा ओवर - कैगिसो रबाडा ने इस ओवर में 6 रन देकर ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट भी लिया।

12वा ओवर - अर्शदीप सिंह ने इस ओवर में मात्र 3 रन दिए, टीम का स्कोर पहुंचा 89/4 रन।

11वा ओवर - लियाम लिविंगस्टन के इस ओवर में 12 रन पड़े, रायुडू ने 1 छक्का और 1चौका लगाया।

दसवा ओवर - राहुल चाहर ने इस ओवर मात्र 5 रन दिए टीम का स्कोर पहुंचा 69/3 रन।

नौवा ओवर - ऋषि धवन के इस ओवर में 13 रन बने, रायुडू ने 1 छक्का और 1 चौका लगाया।

आठवा ओवर - राहुल चाहर के इस ओवर में 11 रन बने, टीम का स्कोर पहुंचा 51/4 रन पहुंचा।

सातवा ओवर - ऋषि धवन ने इस ओवर में 8 रन देकर शिवम दुबे का विकेट लिया, उनके बाद बल्लेबाजी के लिए अंबाती रायुडू आए।

छ्ठवा ओवर - अर्शदीप सिंह ने इस ओवर में 7 रन देकर मिचेल सैंटनर का विकेट चटकाया, चौथे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए शिवम दुबे आय।

पांचवा ओवर - ऋषि धवन ने इस ओवर में 7 रन दिए, टीम का स्कोर 25/1 रन पहुंचा।

चौथा ओवर - संदीप शर्मा ने इस ओवर में मात्र 5। रन दिए, PBKS के गेदबाज बल्लेबाजों पर बराबर दवाब बना रहे है।

तीसरा ओवर - कैगिसो रबाडा के इस ओवर में मात्र 2 रन बने, टीम के लिए एक किफायती ओवर।

दूसरा ओवर - संदीप शर्मा ने 1 रन देकर उथप्पा को आउट किया, उनके बाद बल्लेबाजी के लिए मिचेल सैंटनर आए। टीम का स्कोर हुआ 11/1 रन।

पहला ओवर - कैगिसो रबाडा के इस ओवर में 10 रन बने, सीएसके की पारी की शुरूआत करने ऋतुराज गायकवाड़ और रॉबिन उथप्पा करने आए, पहले ओवर में ऋतुराज ने 2 चौके जड़े।

पहली पारी - PBKS - 187 / 4 - 20 ओवर

20वा ओवर - ड्वेन ब्रावो ने इस ओवर में रन देकर 13 रन देकर 1 विकेट लिया, और एक रन आउट हुआ, टीम का स्कोर 187/4 रन।

19वा ओवर - ड्वेन प्रिटोरियस के इस ओवर में 22 रन पड़े, लियाम ने 2 छक्के 1 चौंका लगाया।

18वा ओवर - ड्वेन ब्रावो ने इस ओवर में 7 रन देकर भानुका का विकेट लिया, चौथे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए लियाम लिविंगस्टन आए।

17वा ओवर - मुकेश चौधरी के इस ओवर में 9 रन बने, धवन और भानुका के बीच सौ रन की साझेदारी भी पूरी ।

16वा ओवर - ड्वेन ब्रावो के इस ओवर में 13 रन बने, धवन ने 2 चौके भी जड़े इस ओवर में।

15वा ओवर - महीश तीक्षणा के इस ओवर में कुल 6 रन बने टीम का स्कोर 123/1 रन।

14वा ओवर - ड्वेन प्रिटोरियस के इस ओवर में 14 रन बने, शिखर धवन ने चौंका लगाकर अपना अर्धशतक किया पूरा।

13वा ओवर - महीश तीक्षणा के इस ओवर में 9 रन बने, टीम का स्कोर पहुंचा 100 रन के पार, स्कोर 103/1।

12वा ओवर - मुकेश चौधरी के इस ओवर में 16 रन पड़े, धवन ने 3 चौके लगाए। धवन और भानुका के बीच 50 रन ही साझेदारी पूरी।

11वा ओवर - ड्वेन प्रिटोरियस के इस ओवर में मात्र 6 रन ही बन पाएं, धवन अपने 31 रन पर पहुंचे।

दसवां ओवर - ड्वेन ब्रावो के इस ओवर में कुल 9 रन बने, टीम का स्कोर पहुंचा 72/1 रन।

नौवा ओवर - रवींद्र जडेजा के इस ओवर में 12 रन बने, भानुका ने एक गगनचुम्बी छक्का भी लगाया।

आठवां ओवर - ड्वेन प्रिटोरियस के इस ओवर में मात्र 8 रन बने, धवन ने एक चौका भी लगाया।

सातवा ओवर - रवींद्र जडेजा के इस ओवर में मात्र 6 रन बने, टीम का स्कोर 43/1 रन

छठवां ओवर - महीश तीक्षणा ने इस ओवर में 6 रन देकर मयंक अग्रवाल को आउट किया, तीसरे स्थान पर बल्लेबाज़ी के लिए भानुका राजपक्षा मैदान पर आए। पावर प्ले के बाद टीम का स्कोर पहुंचा 37/1 रन।

पांचवा ओवर - मिचेल सैंटनर के इस ओवर में 7 रन बने, मयंक ने 1 चौंका भी लगाया।

चौथा ओवर - मुकेश चौधरी के इस ओवर में 7 रन बने, धवन 8 रन और मयंक 12 रन पर नाबाद खेल रहे है।

तीसरा ओवर - मिचेल सैंटनर के इस ओवर में मात्र 2 रन बने, टीम का स्कोर तीन ओवर के बाद 15 रन पहुंचा।

दूसरा ओवर - महीश तीक्षणा के इस ओवर में 9 रन बने, साथ ही एक चौका मयंक ने लगाया।

पहला ओवर - मुकेश चौधरी ने इस ओवर मात्र 4 रन दिए, टीम का स्कोर 4 रन। PBKS की पारी की शुरूआत करने कप्तान मयंक अग्रवाल और शिखर धवन आए।

पंजाब किंग्स की टीम

मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टन, भानुका राजपक्षा, जितेश शर्मा, ऋषि धवन, कैगिसो रबाडा, संदीप शर्मा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

रवींद्र जडेजा (कप्तान), ऋतुरात गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मिचेल सैंटनर, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी और महीश तीक्षणा।

चेन्नई ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाजी

अब तक आईपीएल इतिहास में

दोनों टीम के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक 26 मैच खेले गए है, जिसमें 15 मैच में चेन्नई की टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि पंजाब की टीम ने 11 मैच में जीत दर्ज की है। इन आंकड़ों में 'येलो आर्मी' भारी नजर आ रही है, पर यह सीजन टीम के लिए अच्छा नहीं रहा है, और टीम को इस सीजन पंजाब के खिलाफ़ मैच में हार भी मिल चुकी है। पर अब सीएसके की टीम थोडा संतुलित नजर आ रही है। दोनों टीम के अगर पीछले मुकाबले की बात करे, तो चेन्नई की टीम ने मुंबई को हराकर जीत दर्ज की है। जबकि पंजाब की टीम को दिल्ली के विरूद्ध बड़ी हार का सामान करना पड़ा था।

पंजाब टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाज़ी

पंजाब टीम की इस सीजन बल्लेबाज़ी ठीक रही है, उसके प्रमुख बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा और शिखर धवन ठीक प्रर्दशन किया है, पर आज के मैच में टीम को अपने कप्तान मयंक अग्रवाल और जॉनी बेयरस्टो से भी अच्छे प्रर्दशन की उम्मीद होगी, जो पीछले मुकाबलो में फ्लॉप रहे थें, टीम की गेंदबाज़ी में कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर और वैभव अरोड़ा ठीक कर रहे है, पर मंहगे साबित हो रहे है, आज के मैच में टीम को उनसे अच्छी उम्मीद होगी।

चेन्नई टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाज़ी

चेन्नई टीम की इस सीजन बल्लेबाज़ी ठीक रही है, उसके प्रमुख बल्लेबाज़ शिवम दुबे, रॉबिन उथप्पा और एमएस धोनी अच्छा भी कर रहे है। पर ऋतुराज गायकवाड़ और रवींद्र जडेजा अभी तक फ्लॉप साबित हो रहे है, आज टीम को उनसे अच्छे प्रर्दशन की उम्मीद होगी। गेंदबाज़ी में महेश तीक्षणा, मुकेश चौधरी और ड्वेन ब्रावो अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। आज के मैच में कप्तान रवींद्र जडेजा और क्रिस जॉर्डन से भी टीम अच्छे प्रर्दशन की उम्मीद करेंगी हो अभी तक अच्छा नहीं कर पा रहे है।

पंजाब किंग्स टीम (PBKS Full Squad)

मयंक अग्रवाल (कप्तान), अर्शदीप सिंह, शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, शाहरुख खान, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, राज बावा, ऋषि धवन, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, ईशान पोरेल, संदीप शर्मा, नाथन एलिस, अथर्व तांडे, प्रेरक मांकड़, भानुका राजपक्षे, बेनी हॉवेल, वैभव अरोड़ा, रितिक चटर्जी, बलतेज ढांडा और अंश पटेल।

चेन्नई सुपर किंग्स टीम (CSK Full Squad)

रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉनवे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, शिवम दुबे, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, राजवर्धन हंगरगेकर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा, मुकेश चौधरी, शुभांशु सेनापति, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, सी. हरि निशांत, एन. जगदीशन और के भगत वर्मा।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story