TRENDING TAGS :
CSK vs RCB Highlights: बैंगलोर ने चेन्नई को 13 रन से हराया, सीएसके की प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग ख़त्म
IPL 2022 CSK vs RCB Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग में आज 49 वा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। जिस मैच में आरसीबी ने बैंगलोर को 13 रन से हरा दिया, एमएस धोनी मात्र 2 रन बनाकर आउट हुए और हर्षल पटेल ने तीन विकेट झटके।
IPL 2022 CSK vs RCB Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज 49 वा मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच शाम 7:30 बजे से पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया। यह दोनों टीम के बीच इस सीजन दूसरी भिड़ंत है, पहले मैच में सीएसके ने आरसीबी को 23 रन से हराया था। चेन्नई ने अब तक इस सीजन में 9 मैच खेले है जिसमें से मात्र तीन में जीत मिली है, तीन जीत से 6 अंक लेकर अंक तालिका में नौवें स्थान पर है। जबकि बैंगलोर की टीम ने इस सीजन में 10 मैच खेलें है, जिस में से पांच में जीत मिली है, टीम पांच जीत से 10 अंक लेकर अंक तालिका में छठवें स्थान पर है।
पीछले मैच की बात करे तो चेन्नई ने हैदराबाद को 13 रन से हराया था, जबकि बैंगलोर को पीछले दो मैच में हार मिली है, पीछले मैच में गुजरात ने 6 विकेट से हराया था। चेन्नई को टॉप चार में बने रहने के लिए अपने सभी मैच जीतने जरूरी है, तो ऐसे में धोनी की कप्तानी वाली टीम जीत के लिए पूरी जी जान लगा देगी, वो वही बैंगलोर को अपने पीछले तीन लगातार मैच में हार का सामना करना पड़ा है, तो ऐसे टीम फिर से जीत की पटरी पर लौटने को बेताब है। आज का यह मैच बडा ही रोमांचक होने की उम्मीद है।
आरसीबीने मैच 13 रन से जीता
दूसरी पारी - CSK - 160 / 8 - 20 ओवर
20वा ओवर - इस ओवर में हर्षल पटेल ने 17 रन लुटाए और ड्वेन प्रिटोरियस का विकेट भी चटकाया, अंत में आरसीबी ने मुबकला 13रन से जीत लिया।
19वा ओवर - जोश हेजलवुड ने इस ओवर में 8 रन देकर एमएस धोनी का विकेट चटकाया, जिससे टीम का स्कोर हुआ 143/7 रन। इस ओवर में W,1,1,1,4,1 रन आया।
18वा ओवर - हर्षल पटेल ने इस ओवर में 8 रन देकर मोईन अली 34 का विकेट चटकाया, उनके बाद बल्लेबाज़ के लिए ड्वेन प्रिटोरियस आए मैदान में, इस ओवर में 6,W,0,0,1,1 रन आया।
17वा ओवर - जोश हेजलवुड ने इस ओवर में मात्र 5 रन दिए, जिसके बाद सीएसके को जीतने के लिए 18 गेंद में 47रन चाहिए। इस ओवर में 2,1,1,0,0,1 रन आया।
16वा ओवर - हर्षल पटेल ने इस ओवर में मात्र 4 रन देकर रविन्द्र जडेजा 3 रन का विकेट भी चटकाया, जिस से टीम का स्कोर हुआ 122/4 रन। इस ओवर में 1,0,0,2,1,W विकेट आया।
15वा ओवर - वानिन्दु हसरंगा ने इस ओवर में 9 रन दिए, साथ ही डेवोन कॉनवे का विकेट भी चटकाया, उनके बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए रविन्द जडेजा। सीएसके का स्कोर हुआ, 118/4 रन साथ ही इस ओवर में W,0,1,1,1,6 रन आए।
14वा ओवर - ग्लेन मैक्सवेल ने इस ओवर में मात्र 7 रन दिए, जिस से टीम का स्कोर पहुंचा 109/3 रन । इस ओवर में 1,1,4,1,0,0 रन बने।
13वा ओवर - हर्षल पटेल ने इस ओवर में 10 रन खर्च किए, साथ ही सीएसके ने अपने 100 रन भी किए पूरे, और डेवोन कॉनवे ने 33 गेंद में 50 रन अर्ध शतक पूरा किया। इस ओवर में 0,4,1,4,1,0 रन आए।
12वा ओवर - ग्लेन मैक्सवेल ने इस ओवर में 7 रन दिए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 92/3 रन।
11वा ओवर - वानिन्दु हसरंगा ने इस ओवर में 8 रन दिए, टीम का 11 ओवर के बाद स्कोर पहुंचा 85/3 रन, कॉनवे अपने 44 रन नाबाद खेल रहे है। इस ओवर में 0,1,0,1,0,6 रन आय।
दसवा ओवर - ग्लेन मैक्सवेल ने इस ओवर में मात्र 5 रन देकर रॉबिन उथप्पा 10 रन का विकेट चटकाया। इस ओवर में 1,1,1,W,1,1 रन आए।
नौवा ओवर - शाहबाज अहमद ने इस ओवर में 10 रन खर्च किए, जिस से टीम का स्कोर पहुंचा 72/2 रन, साथ ही कॉनवे अपने नीजी 34 रन पर पहुंचे। इस ओवर में 0,0,1,2,1,6 रन आए।
आठवा ओवर - ग्लेन मैक्सवेल ने इस ओवर में मात्र 3 रन देकर रॉबिन उथप्पा 1 रन का विकेट चटकाया, टीम का स्कोर पहुंचा 62/2 रन। इस ओवर में 0,W,1,0,1,1 रन आए।
सातवा ओवर - शाहबाज अहमद ने इस ओवर में 8 रन खर्च करके ऋतुराज 28 रन का विकेट चटकाया, जिनके बाद बल्लेबाजी के लिए रॉबिन उथप्पा आए मैदान पर। इस ओवर में 1,1,1W,1,4 रन आए।
छठवा ओवर - वानिन्दु हसरंगा ने इस ओवर में 14 रन लुटाएं, ऋतुराज 27 और कॉनवे 24 रन के बीच 50 रन की साझेदारी हुई पूरी। इस ओवर में 1,0,0,6,1,6 रन आए।
पांचवा ओवर - मोहम्मद सिराज ने इस ओवर में 12 रन दिए, जिसकी बदौलत टीम का स्कोर हुआ पांच ओवर में 37 रन। इस ओवर में 1,4,4,1,1,1 रन आए।
चौथा ओवर - जोश हेजलवुड ने इस ओवर में मात्र 3 रन दिए, जिस से टीम का स्कोर चार ओवर के बाद हुआ 25 रन। इस ओवर में 1,0,0,0,2,0 रन आए।
तीसरा ओवर - मोहम्मद सिराज ने इस ओवर में 10 रन दिए जिसके बाद टीम का स्कोर हुआ 22 रन। इस ओवर में 0,0,4,1,4,1 रन आए।
दूसरा ओवर - जोश हेजलवुड ने इस ओवर में मात्र 3 रन खर्च किए, जिस से सीएसके का स्कोर दो ओवर में पहुंचा 12 रन। इस ओवर में 1,1,0,0,1,0 रन आए।
पहला ओवर - शाहबाज अहमद ने इस पहले ओवर में 9 रन खर्च किए, सीएसके की पारी की शुरूआत करने डेवोन कॉनवे और ऋतुराज आय मैदान पर। इस ओवर में 0,1,0,4,0,4 रन आए।
पहली पारी - RCB - 173 / 8 - 20 ओवर
20वा ओवर - ड्वेन प्रीटोरियस ने इस ओवर में 16 रन लुटाकर, हर्षल पटेल 0 रन का विकेट चटकाया, टीम ने 20 ओवर में बनाए 8 विकेट खोकर 173 रन। इस ओवर में 0,6,2,6,W,2 रन आए।
19वा ओवर - महेश तीक्षाना ने इस ओवर में 2 रन देकर, महिपाल 42, हसरंगा 0, और शाहबाज अहमद 1 रन का विकेट चटकाया। इस ओवर में W,W,1,0,1,W विकेट आया।
18वा ओवर - ड्वेन प्रीटोरियस ने इस ओवर में 18 रन लुटाएं, जिससे टीम का स्कोर पहुंचा 155/4 रन। इस ओवर में 4,2,1wd,2,6,1,2 आए।
17वा ओवर - महेश तीक्षाना ने इस ओवर में मात्र 6 रन दिए, महिपाल लॉमरोर पहुंचे अपने नीजी 27 रन पर। इस ओवर में 0,4,1,1,0,0 रन आए, जिससे टीम का स्कोर पहुंचा 137/4 रन।
16वा ओवर - ड्वेन प्रीटोरियस ने इस ओवर में 8 रन दिए, साथ ही रजत पाटीदार 21 रन का विकेट भी चटकाया, रजत के बाद दिनेश कार्तिक आए मैदान पर। इस ओवर में W,0,1,1wd,1,1,4 रन आय।
15वा ओवर - महेश तीक्षाना ने इस ओवर में 13 रन लुटाए, इस ओवर में 1 छक्का और 1 चौका पड़ा। इस ओवर कुछ इस प्रकार है, 1,1,4,1,0,6 रन आए।
14वा ओवर - मोईन अली ने इस ओवर में 11 रन दिए टीम का स्कोर पहुंचा सौ रन के पार 110/3 रन। इस ओवर में 4/1/2/1wd,1,1,1 रन आया।
13वा ओवर - रविन्द्र जडेजा ने इस ओवर में मात्र 4 रन दिए, जिससे टीम का स्कोर 100 रन के करीब पहुंचा, इस ओवर में 1,0,1,1,01 रन बने।
12वा ओवर - मोईन अली ने इस ओवर में 11 रन लुटाए, जिस से टीम का स्कोर पहुंचा 95/3 रन। इस ओवर में 1,6,1wd,1,0,1,1lb का रन आया।
11वा ओवर - रविन्द्र जडेजा ने इस ओवर में मात्र 5 रन दिए, टीम का स्कोर पहुंचा टीम का स्कोर पहुंचा 84/3 रन, इस ओवर में 1,1,1,1,0,1 रन आए।
दसवा ओवर - मोईन अली ने इस ओवर में मात्र 3 रन दिए, साथ ही विराट कोहली 30 रन का महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाया, विराट के बाद बल्लेबाज़ के लिए रजत पाटीदार आए मैदान पर। इस ओवर में 1,1,0,0,1wd,W,0 विकेट आया।
नौवा ओवर - रविन्द्र जडेजा ने इस ओवर में 10 रन खर्च करके ग्लेन मैक्सवेल 3 का विकेट चटकाया, ग्लेन मैक्सवेल के बाद महिपाल आए बल्लेबाज़ के लिए मैदान पर, टीम का स्कोर पहुंचा 76/2 रन। इस ओवर में 4lb,1,1,0,4,W विकेट आया।
आठवा ओवर - मोईन अली ने इस ओवर में मात्र 4 रन देकर फाफ डु प्लेसिस 38 रन का विकेट चटकाया, फाफ के बाद बल्लेबाज़ के लिए मैदान पर ग्लेन मैक्सवेल आए, इस ओवर में 0,W,1,1,1,1 रन बने।
सातवा ओवर - रविन्द्र जडेजा ने इस ओवर में मात्र 5 रन दिए, सात ओवर के बाद टीम का स्कोर पहुंचा बिना विकेट खोए 62 रन। इस ओवर में 1,1,1,0,1,1 रन बनाए।
छठवा ओवर - पावर प्ले के इस ओवर में महेश तीक्षाना ने मात्र 6 रन दिए, टीम का स्कोर 6 ओवर के बाद पहुंचा 57 रन। इस ओवर में 1,1,1,1,1,1 रन आए।
पांचवा ओवर - मुकेश चौधरी ने इस ओवर में 18 रन लुटाए, विराट और फाफ के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी। इस ओवर में 4,0,4,2,2,6 रन आए।
चौथा ओवर - सिमरजीत सिंह ने इस ओवर में 13 रन लुटाएं, टीम का स्कोर पहुंचा चार ओवर के बाद 33 रन। इस ओवर में 0,4,3,0,0,6 रन बने।
तीसरा ओवर - मुकेश चौधरी ने इस ओवर में मात्र 6 रन दिए, विराट कोहली 13 गेंद में 11 रन बनाकर नाबाद खेल रहे है। यह ओवर 4,0,1,0,0,1wd,0 रन आए।
दूसरा ओवर - सिमरजीत सिंह ने इस ओवर में 8 रन खर्च किए, टीम का स्कोर पहुंचा दो के बाद 14 रन। यह ओवर 1wd,1,0,4,0,0,2 रन आए।
पहला ओवर - मुकेश चौधरी ने इस ओवर में 6 रन दिए, आरसीबी की पारी की शुरूआत करने विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस आए। यह ओवर 1,1,0,0,4,1 रन आए।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की आज टीम
आरसीबी की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है, प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार है - फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड।
चेन्नई सुपर किंग्स की आज टीम
सीएसके टीम में मिचेल सैंटरन की जगह मोइन अली को मौका मिला है, प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार है - रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन प्रिटोरियस, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी और महेश तीक्षाना।
चेन्नई ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाजी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम (RCB Team)
फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद सिराज, जॉश हेजलवुड, हर्षल पटेल, वानिन्दु हसारंगा, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, महिपाल लोमरोड़, डेविड विली, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरनडॉर्फ, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, फिन ऐलन, लवनीत सिसोदिया, अनीश्वर गौतम, सुयश प्रभुदेसाई, आकाश दीप और चामा मिलिंद।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम (CSK Team)
एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉन्वे, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, दीपक चाहर, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, मिचेल सेंटनर, एन जगदीशन, एडम मिल्न, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, ड्वेन प्रीटोरियस, महेश तीक्षणा, सी हरि निशांत, सिमरजीत सिंह, सुभ्रांषु सेनापति और के भगत वर्मा