TRENDING TAGS :
CSK vs SRH Playing 11: चेन्नई और हैदराबाद आज कर सकती है टीम में बड़े बदलाव, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
CSK vs SRH Playing 11: आईपीएल में शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेपॉक स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अपने इस घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के हाथों 3 रन हार गई थी।
CSK vs SRH Playing 11: आईपीएल में शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेपॉक स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अपने इस घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के हाथों 3 रन हार गई थी। वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम के लिए आईपीएल में अब तक का सफर कुछ अच्छा नहीं रहा है। चेन्नई के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और ऋतुराज सिंह इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को एक ख़ास रणनीति के साथ ही चेन्नई के खिलाफ मैदान पर उतरना होगा। चलिए जानते हैं आज दोनों टीमों की क्या हो सकती हैं प्लेइंग 11...
स्पिनर को मिलती हैं काफी मदद:
इस मैदान पर स्पिनर को खूब मदद मिलती हैं। ऐसे में दोनों टीमों में आज एक स्पिनर एक्स्ट्रा देखने को मिल सकता हैं। जहां चेन्नई की टीम में आज के मुकाबले में स्पिनर मिचेल सेंटनर वापसी कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में आदिल राशिद की वापसी तय मानी जा रही हैं। आज के मुकाबले के लिए बेन स्टोक्स को भी पूरी तरह फिट बताया जा रहा है। ऐसे में आज देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि क्या बेन स्टोक्स को टीम में शामिल किया जाता हैं या नहीं..?
Also Read
कैसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग:
आईपीएल 2023 में खेले जाने वाले मैचों का लाइव प्रसारण पिछले सीजन की तरह स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। यह प्रसारण एसडी और एचडी दोनों में होगा। इसका विवरण हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध रहेगा। आईपीएल 2023 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर फ्री में उपलब्ध रहेगी।
आज के मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉनवे, ऋतुराज, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा, मथीशा पथिराना और आकाश सिंह
सनराइजर्स हैदराबाद: हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, वाशिंगटन सुंदर, आदिल राशिद/अकील होसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और मयंक मारकंडे