TRENDING TAGS :
CWG 2022: हिमा दास ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, अमित पंघाल ने मुक्केबाजी में चौथा मेडल पक्का किया
CWG 2022: भारतीय धावक हिमा दास ने 200 मीटर रेस के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं, मुक्केबाजी में भारत ने चार मेडल पक्का कर लिया।
Commonwealth Games 2022: ढिंग एक्सप्रेस से मशहूर भारत की स्टार धावक हिमा दास (Hima Das) ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 200 मीटर हीट रेस के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। 22 वर्षीय धावक ने 23.42 सेकंड में रेस पूरी करके शीर्ष स्थान हासिल किया। उन्होंने दौड़ की शुरुआत धीमी की थी, लेकिन रेस खत्म होते-होते पहला स्थान हासिल कर लिया। हिमा ने जाम्बिया की रोडा नोजोब्वु और युगांडा की जेसेंट न्यामाहुंगे के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई है। नोजोब्वु 23.85 सेकंड के साथ दूसरे स्थान पर रही।
फेक विडियो हुआ था वायरल
कुछ ही दिन पहले हिमा की एक वीडियो वायरल हुई थी, जो सोशल मीडिया पर बहुत चर्चा का विषय रही थी। किसी व्यक्ति ने उनके किसी पुराने विडियो को ये बताते हुए पोस्ट कर दिया था कि हिमा दास ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 400 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीत लिया था। फिर क्या था, लोगों ने बिना जांच किए शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया। यहां तक की पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी इस फेक वीडियो के झांसे में फंस गए।
दूसरी बार हिस्सा ले रही है
भारत की धावक हिमा दास ने पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में 400 मीटर दौड़ और 400 मीटर रिले में हिस्सा लिया था। जिसमें उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली थी। लेकिन इस बार उनसे काफी उम्मीदें हैं। बता दे 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को एथलेटिक्स में एक गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रोन्ज मेडल मिला था।
चार मुक्केबाजों ने मेडल पक्का किया
भारत के चार मुक्केबाजों ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में मेडल पक्का कर लिया हैं। निकहत जरीन ने 50 किलोग्राम भारवर्ग, नीतू घनघस ने 48 किलोग्राम भारवर्ग, पुरुष में मोहम्मद हुसामुद्दीन ने 57 किलोग्राम भारवर्ग और अमित पंघाल ने फ्लाइट वेट वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं, दूसरी तरफ ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन को पिछले कॉमनवेल्थ खेलों की सिल्वर मेडलिस्ट रोजी एक्ल्स ने हराकर बाहर कर दिया। बता दे कि मुक्केबाजी में सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही मेडल पक्का हो जाता। सेमीफाइनल जीतने वाले खिलाड़ी फाइनल मैच खेलते है। जबकि हारने वाले खिलाड़ियों को ब्रोन्ज मेडल मिलता हैं।