TRENDING TAGS :
CWG 2022: लवप्रीत सिंह ने जीता ब्रोन्ज मेडल, भारत की झोली में 14वां मेडल
CWG 2022: भारत के लवप्रीत सिंह ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पुरुषों के 109 किलोग्राम भारवर्ग में ब्रोन्ज मेडल जीता। उन्होंने इस जीत के साथ भारत की झोली में 14वां मेडल डाल दिया
Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में लवप्रीत सिंह (Lovepreet Singh) ने भारत को 14वां मेडल जीता दिया हैं। उन्होंने पुरुषों के 109 किलोग्राम भारवर्ग में ब्रोन्ज मेडल जीता। उन्होंने कुल 355 किलोग्राम वजन उठाकर मेडल जीता। यह इस कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग में भारत के लिए नौवां मेडल है। लवप्रीत ने पहली बार इस प्रतियोगिता में मेडल जीता है। उन्हें शुरू से ही मेडल दावेदार माना जा रहा था और उन्होंने मेडल जीतकर दिखा दिया।
ऐसा रहा प्रदर्शन
लवप्रीत ने स्नैच राउंड में अपने पहले प्रयास में 157 किलोग्राम वजन उठाया। फिर उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में चार किलो अधिक यानी कि 161 किलोग्राम वजन उठाया। इसके बाद उन्होंने स्नैच राउंड के अपने आखिरी प्रयास में 163 किलोग्राम वजन उठाया। स्नैच राउंड खत्म होने तक लवप्रीत दूसरे स्थान पर थे।
क्लीन एंड जर्क राउंड की बात करें तो लवप्रीत ने अपने पहले प्रयास में 185 और दूसरे प्रयास में 189 किलोग्राम उठाया। उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में 192 किलोग्राम वजन उठाया। इस तरह से उन्होंने कुल 355 किलोग्राम वजन उठाकर ब्रोन्ज मेडल अपने नाम किया। वहीं, कैमरुन के किलोपीयरे एलेक्जेंड्रे बेसेटे ने गोल्ड मेडल और समोआ के जैक हितिला ने सिल्वर मेडल जीता।
2017 में मिली पहचान
लवप्रीत पंजाब के रहने वाले है। उन्होंने साल 2017 में एशियाई युवा और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भी ब्रोन्ज मेडल जीता था। फिर उसी साल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में कॉमनवेल्थ वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। इसके बाद बीच के कुछ सालों में कोरोना के कारण वह ज्यादा कुछ कर नहीं पाए। फिर 2021 में उन्होंने शानदार वापसी की और उज्बेकिस्तान के ताशकंद में हुई वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 109 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीता।
भारत के खाते में 14 मेडल
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के खाते में अब तक कुल 14 मेडल हो गए हैं। इसमें 5 गोल्ड, 5 सिल्वर और 4 ब्रोन्ज मेडल शामिल हैं। भारत के मेडल का खाता संकेत सरगरी ने सिल्वर मेडल जीतकर खोला था। वहीं, पहला गोल्ड मेडल मीराबाई चानू ने जीता था।
अब तक मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ियों की सूची:
5 स्वर्णः मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम
5 रजतः संकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम
4 कांस्यः गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह