TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Cricketer David Johnson : भारत के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन का निधन, घर की बालकनी से गिर गए थे

David Johnson : भारत के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन का गुरुवार को निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि अपने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की बालकनी से नीचे गिरने की वजह से मौत हुई है। वह 52 वर्ष के थे, उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं।

Rajnish Verma
Written By Rajnish Verma
Published on: 20 Jun 2024 11:16 AM GMT (Updated on: 20 Jun 2024 11:34 AM GMT)
Cricketer David Johnson : भारत के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन का निधन, घर की बालकनी से गिर गए थे
X

David Johnson : भारत के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन का गुरुवार को निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि अपने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की बालकनी से नीचे गिरने की वजह से मौत हुई है। वह 52 वर्ष के थे, उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं।

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के अधिकारी ने बताया कि डेविड जॉनसन पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। वह अपने घर में पास में ही एक क्रिकेट अकादमी चला रहे थे। वह अपने घर के अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिर गए थे, जिससे वह काफी चोटिल हो गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। डेविड जॉनसन की मौत की खबर आते ही खेल जगत में शोक की लहर फैल गई है।

प्रथम श्रेणी के 39 मैच खेले

बता दें कि पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन ने भारत के दो टेस्ट मैच खेले हैं और 39 मैच प्रथम श्रेणी के मैच खेले हैं। इसके साथ ही कर्नाटक की उस इकाई का हिस्सा थे, जिसमें अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, वेंकटेश प्रसाद और डोडा गणेश शामिल थे।

पूर्व क्रिकेर अनिल कुंबले ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि मेरे साथी डेविड जॉनसन के निधन से बेहद दुखी हूं। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने भी जॉनसन के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। शाह ने एक्स पर लिखा,‘‘पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन के परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना। खेल में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

भारत के पूर्व गेंदबाज डोडा गणेश के साथी डोडा गणेश ने कहा कि यह बेहद दुखद खबर है, क्योंकि हम टेनिस क्रिकेट के दिनों से ही एक क्लब जय कर्नाटक की तरफ से खेला करते थे। उन्होंने कहा कि इसके बाद हम राज्य और देश के लिए भी साथ में खेले। कर्नाटक का यह गेंदबाजी आक्रमण लंबे समय तक भारतीय गेंदबाजी आक्रमण दे रहा।

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि मेरे पूर्व के साथी डेविड जॉनसन के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। वह मैदान पर कभी हार नहीं मानते थे। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story