TRENDING TAGS :
Cricketer David Johnson : भारत के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन का निधन, घर की बालकनी से गिर गए थे
David Johnson : भारत के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन का गुरुवार को निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि अपने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की बालकनी से नीचे गिरने की वजह से मौत हुई है। वह 52 वर्ष के थे, उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं।
David Johnson : भारत के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन का गुरुवार को निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि अपने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की बालकनी से नीचे गिरने की वजह से मौत हुई है। वह 52 वर्ष के थे, उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं।
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के अधिकारी ने बताया कि डेविड जॉनसन पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। वह अपने घर में पास में ही एक क्रिकेट अकादमी चला रहे थे। वह अपने घर के अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिर गए थे, जिससे वह काफी चोटिल हो गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। डेविड जॉनसन की मौत की खबर आते ही खेल जगत में शोक की लहर फैल गई है।
प्रथम श्रेणी के 39 मैच खेले
बता दें कि पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन ने भारत के दो टेस्ट मैच खेले हैं और 39 मैच प्रथम श्रेणी के मैच खेले हैं। इसके साथ ही कर्नाटक की उस इकाई का हिस्सा थे, जिसमें अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, वेंकटेश प्रसाद और डोडा गणेश शामिल थे।
पूर्व क्रिकेर अनिल कुंबले ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि मेरे साथी डेविड जॉनसन के निधन से बेहद दुखी हूं। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने भी जॉनसन के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। शाह ने एक्स पर लिखा,‘‘पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन के परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना। खेल में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
भारत के पूर्व गेंदबाज डोडा गणेश के साथी डोडा गणेश ने कहा कि यह बेहद दुखद खबर है, क्योंकि हम टेनिस क्रिकेट के दिनों से ही एक क्लब जय कर्नाटक की तरफ से खेला करते थे। उन्होंने कहा कि इसके बाद हम राज्य और देश के लिए भी साथ में खेले। कर्नाटक का यह गेंदबाजी आक्रमण लंबे समय तक भारतीय गेंदबाजी आक्रमण दे रहा।
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि मेरे पूर्व के साथी डेविड जॉनसन के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। वह मैदान पर कभी हार नहीं मानते थे। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं।