TRENDING TAGS :
DC vs KKR IPL Match Highlights: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 106 रनों से हराया
DC vs KKR IPL Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 16वां मैच दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच विशाखापट्टनम में बुधवार (02 अप्रैल 2024) को खेला गया।
DC vs KKR IPL Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 16वां मैच दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच विशाखापट्टनम में स्थित प्रसिद्ध डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार (02 अप्रैल 2024) को खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत नेतृत्व की जिम्मेदारी निभाई। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर की से कप्तानी का बोझ श्रेयस अय्यर के कंधों था। टॉस का सिक्का कोलकाता नाइट राइडर्स के खेमे में गिरा। श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं इसके साथ ही केकेआर की टीम ने इस मैच को भी 106 रनों से जीता।
मैच का हाल
आपको बताते चलें कि कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस मैच में टॉस जीत का पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उनका यह फैसला पूर्ण रूप से सही साबित हुआ। क्योंकि पहले विकेट के लिए सुनील नारायण ने सोल्ट के साथ मिलकर 60 रन जोड़े। नारायण ने इस मैच में आईपीएल 2024 की अपनी सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने 39 गेंदों में ताबड़तोड़ 85 रन बनाए, इसी के साथ केकेआर को शानदार मोमेंटम मिला।
सुनील नारायण ने आईपीएल में अपना डेब्यू कर रहे हैं रघुवंशी के साथ शानदार शतकीय साझेदारी भी की। रघुवंशी ने भी इस मैच में 200 के स्ट्राइक रेट से 27 बॉल में 54 रन बनाए। इसके बाद आन्द्रे रसेल ने भी टीम की पारी को आखिरी फिनिश दिया। केकेआर ने 20 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 272 रन बोर्ड पर लगा दिए। इसी के साथ यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टारगेट बन गया।
हालांकि केकेआर की पारी के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की ओर से किसी भी गेंदबाज ने ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ा। इसके बाद 273 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की पारी शुरू में ही लड़खड़ा गई। टीम ने अपने चार विकेट मात्र 33 रन के भीतर ही खो दिए। हालांकि इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत ने जीत के लिए कुछ हद तक संघर्ष जरुर किया। लेकिन आखिरकार उन्होंने भी हार मान ली। मैच में ऋषभ पंत ने 25 बॉल में 55 रनों की पारी खेली।
उनके अलावा दिल्ली की ओर से ट्रिस्टन स्टब्स ने 32 गेंद में 54 रनों की पारी खेल कर हार के अंतर को कुछ हद तक कम करने का प्रयास किया। मैच के आखिरी क्षणों में केकेआर ने 106 रनों से एकतरफा जीत दर्ज की। इसी के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 में लगातार 03 मैच जीतने वाली दूसरी टीम बनी और अंक तालिका में पहला स्थान भी प्राप्त किया।
Live Updates
- 3 April 2024 8:17 PM IST
DC vs KKR IPL Live Score: 09 ओवर के बाद कर का स्कोर 126/1
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 09 ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर 126 रन बना लिए हैं। यहां से इस टीम का संभावित स्कोर लगभग 300 के करीब जा रहा है।
- 3 April 2024 8:11 PM IST
DC vs KKR IPL Live Score: 100 रनों के पार पहुंचा कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम ने 8वें ओवर तक ही 100 रनों के आंकड़े को पार कर लिया। 8 ओवर के बाद टीम का स्कोर 112/1
- 3 April 2024 8:04 PM IST
DC vs KKR IPL Live Score: सुनील नारायण ने 21 गेंद में पूरा किया अपना अर्धशतक
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज क्रीज पर उतरे सुनील नारायण ने एक बार फिर से कमाल कर दिया। 21 गेंद में उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं पावरप्ले के 6 ओवर के बाद टीम के स्कोर को भी 88 रनों तक पहुंचाया। जबकि सुनील नारायण 52 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।
- 3 April 2024 8:00 PM IST
DC vs KKR IPL Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को लगा पहला झटका
पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट 12 बॉल में 18 रन बनाकर आउट हुए। टीम का स्कोर 5 ओवर के बाद 70/1
- 3 April 2024 7:56 PM IST
DC vs KKR IPL Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स 4 ओवर के बाद 58/0
कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से बतौर सलामी बल्लेबाज क्रीज पर उतरे सुनील नारायण ने चौथे आवर में 26 रन बटोरे, इसी के साथ 4 ओवर के बाद टीम का स्कोर 58/0 तक जा पहुंचा।
- 3 April 2024 7:37 PM IST
DC vs KKR IPL Live Score: पहले ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 7/1
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाजों ने पहले ही ओवर में टीम के लिए 07 रन जोड़ दिए। इस दौरान उन्होंने अपने विकेट का भी बचाव किया।
- 3 April 2024 7:14 PM IST
DC vs KKR IPL Live Score: दिल्ली कैपिटल्स की इस मैच के लिए प्लेइंग 11
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, रसिख दार सलाम, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा और खलील अहमद। सबस्टिट्यूट प्लेयर्स:- अभिषेक पोरेल, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, ललित यादव और जेक फ्रेजर-मैकगर्क।
- 3 April 2024 7:12 PM IST
DC vs KKR IPL Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स की इस मैच के लिए प्लेइंग 11
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती। सबस्टिट्यूट प्लेयर्स:- सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा और रहमानुल्लाह गुरबज़नी।