TRENDING TAGS :
IPL 2022 DC vs KKR Highlights: दिल्ली ने कोलकाता को चार विकेट से हराया, कुलदीप यादव ने झटके 4 विकेट
IPL 2022 DC vs KKR Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज मैच कोलकाला नाईट राइडर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया। जिसमें दिल्ली ने कोलकाता को 4 विकेट से हराकर जीत दर्ज की है।
IPL 2022 DC vs KKR Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में आज मैच कोलकाला नाईट राइडर (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जा रहा है। यह दोनों टीम के बीच इस सीजन दूसरा मुक़ाबला है, पहले मैच में डीसी ने केकेआर और 44 रन से हराया था। अंक तालिका में केकेआर टीम 8 मैच में 3 जीत के साथ आठवें स्थान पर है, तो डीसी टीम 7 मैच में 3 जीत के साथ सातवें स्थान पर मौजूद है। दोनों टीम आज हर हाल में जीत दर्ज कराना चाहेंगी। कोलकाता आज मैच में जीत दर्ज करके पिछले मैच में मिली हार का बदला लेना चाहेगी, तो दिल्ली की टीम जीत के साथ अंक तालिका में मजबूत करने पर जोर देगी। दोनों के बीच यह मुकाबला कांटे का होने की संभावना है।
DC ने चार विकेट से मैच जीता
दूसरी पारी - DC - 150 / 6 - 20 ओवर
19वा ओवर - श्रेयस अय्यर के इस ओवर में 7 रन बने, रोवमैन पॉवेल ने अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई।
18वा ओवर - टिम साउदी ने इस ओवर में 12 रन लुटाए, रोवमैन पॉवेल 27 रन बनाकर नाबाद खेल रहे है।
17वा ओवर - वेंकटेश अय्यर ने इस ओवर में 14 रन खर्च किए, टीम का स्कोर पहुंचा 131/6 रन।
16वा ओवर - सुनील नरेन ने इस ओवर में मात्र 4 रन खर्च किए, टीम का स्कोर 117/6 रन।
15वा ओवर - रसेल ने इस ओवर में 14 रन लुटाएं, साथ ही श्रेयस अय्यर ने अक्षर 24 को रन आउट किया।
14वा ओवर - टिम साउदी ने इस ओवर में मात्र 5 रन दिए, टीम का स्कोर पहुंचा 100 रन के क़रीब।
13वा ओवर - हर्षित राणा ने इस ओवर में 7 रन खर्च किए, डीसी टीम का स्कोर पहुंचा 94/5 रन।
12वा ओवर - उमेश यादव ने इस ओवर में 3 रन देकर ऋषभ पंत का विकेट चटकाया, उमेश ने 4 ओवर में 3 विकेट हासिल किए।
11वा ओवर - सुनील नरेन ने इस ओवर में मात्र 1रन देकर ललित यादव का विकेट चटकाया।
दसवा ओवर - उमेश यादव ने इस ओवर में 3 रन देकर, डेविड वार्नर का विकेट चटकाया।
नौवा ओवर - नीतीश राणा ने इस ओवर में 14 रन लुटाएं, टीम का स्कोर 80/2 रन।
अठवा ओवर - हर्षित राणा ने इस ओवर में 11 रन लुटाए, टीम का स्कोर पहुंचा 66/2 रन।
सातवा ओवर - सुनील नरेन ने इस ओवर में 8 रन खर्च किए, टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा।
छठवा ओवर - टिम साउथी ने इस ओवर में मात्र 5 रन दिए, टीम का स्कोर पहुंचा 47/2 रन।
पांचवा ओवर - सुनील नरेन ने इस ओवर में मात्र 6 रन दिए, डेविड वार्नर 22 रन पर नाबाद।
चौथा ओवर - टिम साउथी के इस 10 रन पड़े, डेविड वार्नर ने दो चौके जड़े, टीम का स्कोर पहुंचा 36/2 रन।
तीसरा ओवर - उमेश यादव के इस ओवर में 9 रन बने, वार्नर ने 1 चौका लगाया।
दूसरा ओवर - हर्षित राणा ने इस ओवर में 6 रन देकर मिचेल मार्श 13 को चलता किया। टीम का स्कोर पहुंचा 17/2 रन।
पहला ओवर - उमेश यादव ने ओवर की पहली गेंद पर पृथ्वी को आउट किया, ओवर में 11 रन भी पड़े, पारी की शुरूआत डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ ने की थी।
पहली पारी - KKR - 146 / 9 - 20 ओवर
20वा ओवर - मुस्तफिजुर रहमान के इस 2 रन देकर तीन विकेट चटकाएं, टीम का स्कोर पहुंचा 146/9 विकेट।
19वा ओवर - शार्दुल ठाकुर के इस ओवर में 16 रन पड़े, साथ ही नीतीश राणा ने अपना अर्ध शतक पूरा किया।
18वा ओवर - मुस्तफिजुर रहमान के इस ओवर में 10 पड़े, रिंकू सिंह ने 4 लगातार चौके लगाए।
17वा ओवर - ललित यादव के इस ओवर में 17 दिए, टीम का स्कोर पहुंचा 118/6 रन।
16वा ओवर - चेतन साकरिया के इस ओवर में 12 रन पड़े, टीम का स्कोर 100 रन पार।
15वा ओवर - ललित यादव के इस ओवर में 4 रन बने टीम का स्कोर पहुंचा 89/6 रन।
14वा ओवर - कुलदीप यादव ने इस ओवर में 2 रन देकर, श्रेयस और सुनील का विकेट चटकाया।
13वा ओवर - ललित यादव ने इस ओवर में 11 रन लुटाएं, टीम का स्कोर हुआ 53/4 रन।
12वा ओवर - अक्षर पटेल ने इस ओवर में 11 रन लुटाएं, श्रेयस अय्यर 39 रन बनाकर नाबाद ।
11वा ओवर - शार्दुल ठाकुर के इस ओवर में 5 रन बने, टीम का स्कोर पहुंचा 61/4 रन।
दसवा ओवर - कुलदीप यादव के इस ओवर में 10 रन बने, टीम का स्कोर पहुंचा 50 रन के पार।
नौवा ओवर - अक्षर पटेल के इस ओवर में 9 रन खर्च किए, टीम का स्कोर पहुंचा 46/4 रन।
आठवां ओवर - कुलदीप यादव ने इस ओवर में मात्र 3 रन देकर 2 विकेट इंद्रजीत और सुनील के विकेट लिए है।
सातवा ओवर - अक्षर पटेल ने इस ओवर में मात्र 5 रन दिए, श्रेयस और इंद्रजीत मैदान पर।
छठवा ओवर - मुस्तफिजुर रहमान के इस ओवर में मात्र 5 रन बने, टीम का स्कोर पहुंचा 29/2 रन।
पांचवा ओवर - अक्षर पटेल ने इस ओवर में 3 रन देकर वेंकटेश अय्यर का विकेट झटका। उनके बाद बाबा इंद्रजीत बल्लेबाज़ के लिए आए।
चौथा ओवर - चेतन साकरिया ने इस ओवर में 4 रन दिए, टीम का स्कोर हुआ, 21/1 रन।
तीसरा ओवर - शार्दुल ठाकुर के इस ओवर में 11 पड़े, टीम का स्कोर पहुंचा 17/1
दूसरा ओवर - चेतन साकरिया ने इस ओवर में 4 रन देकर, एरोन फिंच का विकेट चटकाया।
पहला ओवर - मुस्तफिजुर रहमान के इस पहले ओवर में मात्र दो रन बने, सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच और वेंकटेश अय्यर आए।
दिल्ली की आज टीम
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), मिशेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, रोवमैन पॉवेल, कुलदीप यादव, मुस्तफिजूर रहमान और चेतन सकारिया।
कोलकाता की आज टीम
एरोन फिंच, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, उमेश यादव, टिम साउदी और हर्षित राणा।
आईपीएल में अब तक दोनों टीम
दिल्ली और कोलकाता के बीच अब तक 31 मैच खेलें गए हैं जिस में से 16 मैच में कोलकता की टीम ने जीत दर्ज की है, तो 14 मैच में दिल्ली की टीम को विजय मिली है। और एक मैच का परिणाम नहीं निकला है। इन आंकड़ों में दोनों टीम के बीच ज्यादा अन्तर नहीं है, और इस सीजन दोनों टीम का प्रर्दशन भी एक जैसा ही रहा है। अगर पीछले चार मैच की बात करे तो उस में भी दोनो टीम ने दो - दो मैच में जीत दर्ज की है। इस सीजन पीछले मैच दिल्ली की टीम से कोलकाता को 44 रन से करारी हार मिली थी।
कोलकाला नाईट राइडर की पूरी टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), एरोन फिंच, सुनील नरेन, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, पैट कमिंस, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, टिम साउथी, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद नबी, सैम बिलिंग्स, चमिका करुणारत्ने, बाबा इंद्रजीत, रिंकू सिंह, अनुकुल रॉय, प्रथम सिंह, अभिजीत तोमर, अमन हकीम खान, अशोक शर्मा, रमेश कुमार और हर्षित राणा।
दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम
रिषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्त्जे, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, मुस्तफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अश्विन हैब्बर, सरफराज खान, कमलेश नागरकोटी, श्रीकर भरत, मंदीप सिंह, खलील अहमद, चेतन साकरिया, ललित यादव, रिपल पटेल, यश ढुल, रोमैन पॉवेल, प्रवीण दुबे, लुंगी नगिडी, टिम सेफर्ट और विकी ओस्तवाल।