×

IPL 2022: लखनऊ के खिलाफ दिल्ली इन दो प्लेयर्स के नाते होगी मजबूत. मिलेगी बैट और बॉल से धार

IPL 2022 DC vs LSG: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला आज, दिल्ली की टीम में एनरिच नॉर्खिया और डेविड वार्नर की होगी वापसी, आज खेल सकते हैं इस सीजन का पहला मैच।

Network
Newstrack NetworkPublished By Prashant Dixit
Published on: 7 April 2022 3:13 PM IST
IPL 2022 DC Team
X

IPL 2022 DC Team (फोटों - सोशल मीडिया)

IPL 2022 DC vs LSG: आज मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाना है। लखनऊ का यह चौथा तो दिल्ली का तीसरा मैच होगा। जहां लखनऊ की टीम का यह पहला सीजन है, तो दिल्ली की टीम आइपीएल में शुरू से ही खेल रही है। इस सीजन में लखनऊ ने खेलें तीन मैचों में से दो में जीत दर्ज की जहां पहले मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं दिल्ली की टीम को पहले मैच में जीत मिली थी, तो दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं दिल्ली की टीम को पहले मैच में जीत मिली, तो दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा था। पर आज के मैच में दिल्ली की टीम कुछ नए चहरों के साथ नजर आने वाली है।

पिछ्ले मैच में दिल्ली का हाल

शनिवार 2 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिल्ली को 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। गेंदबाजी में टीम ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन उसे भुनाने में नाकाम रही थीं। वहीं बल्लेबाजी में टीम दोनों मैचों में पूरी क्षमता के साथ नहीं खेल पाई थी। ऐसे में टीम को तेज गेंदबाज नॉर्खिया और दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर का सबसे ज्यादा इंतजार था। इस मुकाबले के लिए नॉर्खिया और वॉर्नर उपलब्ध रहेंगे। नॉर्खिया को दिल्ली ने रिटेन किया था, जबकि इस बार की नीलामी में वॉर्नर को खरीदा था।

एनरिच नॉर्खिया और डेविड वार्नर की वापसी

साउथ अफ्रीकी पेसर नॉर्खिया पीठ और कूल्हे की चोट के कारण पिछले साल नवंबर में टी2 0 विश्व कप के बाद से मैदान से बाहर हैं। नॉर्खिया ने आज सुबह अभ्यास के दौरान अपनी पूरी क्षमता से गेंदबाजी की हैं। ऐसे में आज टीम के लिए मैदान पर खेलते नजर आने वाले है। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के वॉर्नर अब भारत आ चुके हैं। वॉर्नर मुंबई पहुंच गया है। पिछले कुछ दिनों से मुंबई में ही है और अभी क्वारंटीन में थें, उनका क्वारंटीन अवधि पूरी हो गई है। आज के मैच में उनका खेलना भी तय दिख रहा है। इन खिलाडियों के आने से दिल्ली की टीम पहले से बहुत ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story