×

DC vs PBKS Highlights: दिल्ली की पंजाब पर 9 विकेट की एकतरफा जीत, वार्नर का लगातार तीसरा अर्धशतक

DC vs PBKS Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज मैच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। दिल्ली की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी चुनी और मैच दिल्ली की टीम ने पंजाब की टीम को 9.3 ओवर शेष रहते 9 विकेट से हराकर जीत लिया।

Prashant Dixit
Published on: 20 April 2022 7:23 PM IST (Updated on: 20 April 2022 10:56 PM IST)
DC vs PBKS Highlights
X

DC vs PBKS Highlights (image-social media)

IPL 2022 DC vs PBKS Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में आज मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जा रहा है। डीसी टीम में कोरोना संक्रमण के कारण मैच को पुणे के एमसीए स्टेडियम के बजाय मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आयोजित करवाने का निर्णय लिया गया है। मैच से पहले दिल्ली की टीम में पांच लोग और आज एक खिलाड़ी कोरोना संक्रमित निकला है। दोनों ही टीम अंक तालिका में पंजाब सातवें और दिल्ली आठवें स्थान पर है। इस मैच की पल पल की ख़बर के लिए बने रहे साथ...

यह मैच दिल्ली की टीम ने पंजाब की टीम को 9.3 ओवर शेष रहते 9 विकेट से हराकर जीत लिया।

DC vs PBKS Live Score

दूसरी पारी - DC - 119 / 1 - 10.3 ओवर

तीसरे स्थान पर बैटिंग करने उतरे सरफराज खान ने 13 गेंद में 12 रन बनाए और नाबाद रहे।

दूसरे सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा, उन्होंने 30 गेंद में 60 रन बनाए, जिसमें 1 छक्का और 10 चौके जड़े। जीत दिलाकर नाबाद लौटे।

पहले सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 20 गेंद में 41 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 7 चौका 1 छक्का लगाया।

दूसरा ओवर - कागिसों रबाड़ा के इस ओवर में 12 रन बने, पृथ्वी ने 1 और डेविड ने 1 चौका लगाया।

पहला ओवर - वैभव अरोड़ा के इस ओवर में कुल 14 रन बने, पृथ्वी ने इस ओवर 3 चौके जड़े।

पहली पारी - PBKS - 115 / 10 - 20 ओवर

20वां ओवर - मुस्तफिजुर रहमान के इस अन्तिम ओवर में 4 रन बने, साथ अंतिम विकेट अर्शदीप सिंह के रूप में गिरा।

19वां ओवर - खलील अहमद के इस ओवर में मात्र 2 रन बने।

18वां ओवर - ललित यादव के इस ओवर में 5 रन बने साथ ही, राहुल चाहर 12 गेंद में 12 रन बनाकर ललित यादव का शिकर बने।

17वां ओवर - मुस्तफिजुर रहमान के इस ओवर में पंजाब का स्कोर 100 रन पहुंचा, इस ओवर में 7 रन बने, राहुल चाहर ने 1 छक्का भी लगाया।

16वां ओवर - अक्षर पटेल के इस ओवर में कुल 1 रन ही बन सका।

15वां ओवर - खलील के इस ओवर में कुल 6 रन बने और 1 विकेट भी गिरा।

14वां ओवर - कुलदीप यादव के इस ओवर 3 रन बने, साथ ही 2 विकेट भी गिरे।

13वां ओवर - अक्षर पटेल के इस ओवर में कुल 2 रन बने, साथ ही जीतेश शर्मा 23 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हुए।

12वां ओवर - कुलदीप यादव के इस ओवर में 4 रन बने, लगातार किफायती गेंदबाजी कर दबाव बनाया जा रहा है।

11वां ओवर - अक्षर पटेल के इस ओवर में कुल 4 रन बन सके मात्र।

दसवां ओवर - कुलदीप यादव के इस ओवर में कुल 8 रन बने, जीतेश शर्मा ने 1 चौका भी लगाया।

नौवां ओवर - मुस्तफिजुर रहमान के इस ओवर में कुल 6 रन बने, साथ ही जीतेश शर्मा ने 1 चौका भी जड़ा इस ओवर में।

आठवां ओवर - कुलदीप यादव के इस ओवर में 9 रन बने, जिसमें जीतेश शर्मा ने 2 चौके जड़े।

सातवां ओवर - खलील अहमद के इस ओवर में 7 रन बने, और जॉनी बेयरस्टो 8 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुए।

छठवां ओवर - अक्षर पटेल के इस ओवर में मात्र 3 रन ही बने, साथ ही लियम लिविंगस्टोन 3 गेंद में 2 रन बनाकर आउट हुए।

पांचवां ओवर - मुस्तफिजुर रहमान के इस ओवर में कुल 11 रन बने, साथ ही कप्तान मयंक अग्रवाल 15 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए।

चौथा ओवर - ललित यादव के इस ओवर में 6 रन बने, और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 10 गेंद में 9 रन बनाकर ललित का शिकर बने।

तीसरा ओवर - शार्दुल ठाकुर के इस ओवर में 14 रन बने, जिसमें मयंक ने 3 चौके जड़े।

दूसरा ओवर - खलील अहमद के इस ओवर में 6 रन बने।

पहलर ओवर - शार्दुल ठाकुर के इस ओवर में 8 रन बने, जिसमें मयंक ने एक चौका भी लगाया।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story