×

DC vs RCB Highlights: बैंगलोर ने दिल्ली को 16 रन से हराया, दिनेश कार्तिक की तूफानी पारी

IPL 2022 DC vs RCB Highlights: डीसी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। अंत में ये फैसला गलत साबित हुआ, और RCB की टीम ने DC की टीम को 16 रन से हराकर मैच जीत लिया।

Prashant Dixit
Published on: 16 April 2022 6:07 PM GMT (Updated on: 16 April 2022 6:20 PM GMT)
DC vs RCB Highlights
X

DC vs RCB Highlights (image-social media)

IPL 2022 DC vs RCB Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन का आज 27वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया। DC की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। अंत में ये फैसला गलत साबित हुआ, और RCB की की टीम ने DC की टीम को 16 रन से हराकर मैच जीत लिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB की टीम ने 20 ओवर में अपने 5 विकेट खोकर 189 रन बनाएं। टीम की ओर से सबसे ज्यादा दिनेश कार्तिक ने 34 गेंद में 66 रन बनाएं। जबकि DC के शार्दुल ठाकुर ने पारी का एक विकट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी DC की टीम 20 ओवर में 173 रन पर 7 विकट खोकर मैच को हार गई। टीम की ओर से सबसे ज्यादा डेविड वार्नर ने 38 गेंद खेलकर 66 रन बनाए। RCB के जोश हेजलवुड ने पारी के 3 विकेट लिए।

रॉयल चैलेंजर्स

बैंगलोर

पहली पारी

189 रन

5

20 ओवर

नाम

विकेट

रन

गेंद

चौका

छक्का

फाफ डू प्लेसिस

खलील अहमद

81120

अनुज रावत

शार्दुल ठाकुर

0100

विराट कोहली

रन आउट

121410

ग्लेन मैक्सवेल

कुलदीप यादव

553472

सुयश प्रभुदेसाई

अक्षर पटेल

6510

शाहबाज अहमद

नाबाद

322131

दिनेश कार्तिक

नाबाद

663455

दिल्ली

कैपिटल्स

दूसरी पारी

173 रन

7 विकेट

20 ओवर

पृथ्वी शॉ

मोहम्मद सिराज

161311

डेविड वार्नर

वनिन्दु हसरंगा

663845

मिशेल मार्श

रन आउट

142400

ऋषभ पंत

मोहम्मद सिराज

341732

रोवमैन पॉवेल

जोश हेजलवुड

0100

ललित यादव

जोश हेजलवुड

1400

शार्दुल ठाकुर

जोश हेजलवुड

17902

अक्षर पटेल

नाबाद

10710

कुलदीप यादव

नाबाद

10720
Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story