×

DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने तोड़ा केकेआर का महा-रिकॉर्ड, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

DC vs SRH Travis Head Abhishek Sharma Powerplay Record in IPL History: इसी के साथ उन्होंने आईपीएल इतिहास में उच्चतम पावरप्ले स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया

Sachin Hari Legha
Published on: 20 April 2024 5:38 PM GMT
Travis Head Abhishek Sharma Powerplay Record in IPL History
X

Travis Head Abhishek Sharma Powerplay Record in IPL History  (Photo. IPL)

IPL 2024 DC vs SRH: शनिवार (20 अप्रैल 2024) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 35वें मैच में ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की शुरुआती जोड़ी द्वारा पावर-हिटिंग का अविश्वसनीय प्रदर्शन किया गया। इसी के साथ उन्होंने आईपीएल इतिहास में उच्चतम पावरप्ले स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दोनों ने इस मैच के पहले 6 ओवरों में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। हालांकि, टीम 20 ओवर के बाद 266 रन बना सकी।

DC vs SRH पावरप्ले का टूटा महा-रिकॉर्ड

आपको बताते चलें कि सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 125/0 का स्कोर बनाकर, पावरप्ले में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। एसआरएच का 125/0 अब आईपीएल के इतिहास में पावरप्ले में उच्चतम स्कोर है। इससे पहले केकेआर के नाम यह रिकॉर्ड था, जिसने 2017 के आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ ही पावर-प्ले में 105 रन बनाकर इतिहास रचा था। यहां पावरप्ले में उच्चतम स्कोर की सूची दी गई है:-

1. 125/0 - एसआरएच बनाम डीसी, 2024*
2. 105/0 - केकेआर बनाम आरसीबी, 2017
3. 100/2 - सीएसके बनाम पीबीकेएस, 2014
4. 90/0 - सीएसके बनाम एमआई, 2015
5. 88/1 - केकेआर बनाम डीसी, 2024*

पावर प्ले के 6 ओवरों में ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने इस प्रकार बनाए रन:-

1. पहला ओवर- 19 रन
2. दूसरा ओवर- 21 रन
3. तीसरा ओवर- 22 रन
4. चौथा ओवर- 21 रन
5. पाँचवां ओवर- 20 रन
6. छठा ओवर- 22 रन
गौरतलब है कि इस पारी की यदि बात करें तो अभिषेक शर्मा ने लगभग 400 के स्ट्राइक रेट से 6 छक्के तथा 02 चौकों की मदद के साथ 12 गेंद में टीम के लिए 46 रन बनाए। जबकि ट्रैविस हेड ने 278 के स्ट्राइक रेट से 6 छक्के तथा 11 चौकों के साथ 32 गेंद में 89 रनों की पारी खेली।
Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story