×

चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल फाइनल में पहुंचना चाहती हैं

चेन्नई सुपरकिंग्स ने ही दिल्ली कैपिटल्स को चेपक पर 80 रन से शिकस्त देकर लीग तालिका में शीर्ष दो स्थान हासिल करने से रोक दिया था और अब फिर क्वालीफायर दो में महेंद्र सिंह धोनी की टीम उसकी राह में खड़ी है।

Roshni Khan
Published on: 9 May 2019 2:02 PM IST
चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल फाइनल में पहुंचना चाहती हैं
X

विशाखापत्तनम: दिल्ली कैपिटल्स को शुक्रवार को यहां होने वाले दूसरे क्वालीफायर में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही चेन्नई सुपरकिंग्स को हराने के लिये कड़ी मशक्कत करनी होगी जिसके बाद ही उसका अपने पहले आईपीएल फाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ होगा।

ये भी देंखे:प्रतापगढ़ पहुँचे फ़िल्म एक्टर राजपाल यादव ,राजा भैया की पार्टी को जिताने की किया अपील

चेन्नई सुपरकिंग्स ने ही दिल्ली कैपिटल्स को चेपक पर 80 रन से शिकस्त देकर लीग तालिका में शीर्ष दो स्थान हासिल करने से रोक दिया था और अब फिर क्वालीफायर दो में महेंद्र सिंह धोनी की टीम उसकी राह में खड़ी है।

बुधवार को एलिमिनेटर में अंतिम ओवरों के तनावपूर्ण क्षण में मिली जीत में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत ने अहम भूमिका अदा की जिससे टीम का मनोबल बढ़ा होगा।

ये भी देंखे:नडाल अगले दौर में, फेरर ने मैड्रिड में करियर समाप्त किया

हालांकि वह टीम के लिये मैच फिनिश नहीं कर सके जिससे उन्हें इसकी आलोचना का सामना भी करना होगा। लेकिन दूसरा क्वालीफायर मैच विजयी पारी खेलकर आलोचकों को चुप कराने के लिये उन्हें बेहतर मंच प्रदान करेगा।

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story