×

IPL-9: नायर-बिलिंग्स के सामने कोलकाता नतमस्तक, दिल्ली 27 रनों से जीता

Admin
Published on: 30 April 2016 1:10 PM GMT
IPL-9: नायर-बिलिंग्स के सामने कोलकाता नतमस्तक, दिल्ली 27 रनों से जीता
X

नई दिल्ली: रॉबिन उथप्पा द्वारा खेली गई 72 रनों की शानदार पारी भी कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत दिलाने में नाकाम रही। दिल्ली के फिरोज़शाह कोटला मैदान पर शनिवार को खेले गए मुक़ाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 27 रनों से हरा दिया है। इस जीत में करुण नायर (68) और सैम बिलिंग्स (54) की अहम भूमिका रही, जिनके अर्धशतक के दम पर दिल्ली ने कोलकाता के सामने 187 रनों का मजबूत लक्ष्य दिया था।

नहीं हासिल कर पाई लक्ष्य

-दिल्ली द्वारा मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही।

-कोलकाता ने पावरप्ले के ओवरों में ही गौतम गंभीर और पीयूष चावला के रूप मे दो विकेट खो दिए थे।

-कोलकाता के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा एक छोर से टिके रहे लेकिन उन्हे किसी भी बल्लेबाज का साथ न मिल सका।

-रॉबिन उथप्पा 18वें ओवर मे 153 के कुल योग पर आउट हुए।

-उन्होने 52 गेंदों मे छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 72 रन बनाएं।

-उनके अलावा सूर्य कुमार यादव (21), आन्द्रे रसल (17) और युसुफ पठान (10) ही दहाई का आकड़ा छू सकें।

-कोलकाता की पूरी टीम 19वें ओवर मे 159 रनों पर ढेर हो गई।

-दिल्ली की ओर से कप्तान जहीर खान और कार्लोस ब्रेथवेट ने तीन-तीन जबकि क्रिस मॉरिस और अमित मिश्रा ने एक-एक विकेट हासिल किया।

दिल्ली ने बनाए थे 186 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 186 रन बनाए। टीम के सलामी बल्लेबाजों के जल्द आउट हो जाने के बाद करुण नायर और सैम ब्लिंग्स ने चौथे विकेट के लिए 105 रनों की शतकीय साझेदारी की।

करुण नायर ने 50 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली जबकि ब्लिंग्स ने 34 गेंदों मे पाँच चौकों और दो छक्के की मदद से 54 रन बनाए। इसके बाद कार्लोस ब्रेथवेट ने 11 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के लगाकर तेज 34 रन बनाए।

कोलकाता की ओर से आन्द्रे रसेल और उमेश यादव ने तीन-तीन जबकि सुनील नारायण ने एक विकेट लिया।

Admin

Admin

Next Story