TRENDING TAGS :
IPL : चला-चली की बेला में जब चला अय्यर का बल्ला, तो बोले सुभानअल्लाह
कानपुर : आईपीएल में बुधवार रात मैच के मैन ऑफ द मैच रहे दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का कहना है कि उनकी यह पारी आईपीएल की सबसे शानदार पारी है। मैच में दिल्ली गुजरात लायंस को दो विकेट से मात दी।
ये भी देखें : घर में नहीं दाने, अम्मा चली भुनाने ! बाकी बचे 2 मैच भी जीतने हैं जहीर को
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने दिल्ली के सामने 196 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे जहीर की टीम ने अय्यर की 96 रनों की शानदार पारी के दम पर 19.4 ओवरों में हासिल कर लिया।
अय्यर ने कहा, "जब आप खेल का समापन करते हैं, तो और भी अच्छा लगता है। दुर्भाग्य से मुझे वो मौका नहीं मिला। हालांकि, मैं कहूंगा कि आईपीएल में यह मेरी सबसे अच्छी पारी है।"
अय्यर ने कहा, "मैंने अपने शतक के बारे में नहीं सोचा था। मेरा एक ही लक्ष्य था कि मैं शुरुआत से लेकर पारी के अंत कर पिच पर टिका रहूं। शतक मायने नहीं रखता, जीत मायने रखती है। दो मैच बाकी हैं और आशा है कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर दो बार और मैन ऑफ द मैच बनूं।"