×

डेविल्स के डेयर को टक्कर देंगे सुपरजाएंट... बचेगी दिल्ली की लाज या होगी नीलाम

Rishi
Published on: 12 May 2017 2:32 PM IST
डेविल्स के डेयर को टक्कर देंगे सुपरजाएंट... बचेगी दिल्ली की लाज या होगी नीलाम
X

नई दिल्ली : राइजिंग पुणे के सुपरजाएंट जब आईपीएल के 52वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने होंगे तो फिरोजशाह कोटला में उनके दिलोदिमाग में सिर्फ बदला पूरा कर प्लेऑफ में जगह पक्की करने का मंथन चल रहा होगा। हालांकि, दिल्ली के डेयरडेविल्स किसी भी हालत में ये मैच जीत इज्ज़त बचाने का प्रयास करेंगे, क्योंकि वह पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके हैं।

ये भी देखें :IPL 10 के दौरान तंबाकू को बढ़ावा देने के लिए BCCI, सोनी, शुद्ध प्लस को कोर्ट का नोटिस

दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले, 11 अप्रैल को खेले गए मैच में दिल्ली ने पुणे को उसी के घर में 97 रनों से हराया था।

पुणे आठ टीमों की अंकतालिका में 16 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। टीम दिल्ली के खिलाफ अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए दो अंक लेकर प्लेऑफ में जाने की कोशिश करेगी। दो अंक के साथ वह शीर्ष स्थान पर काबिज मुंबई इंडियंस के साथ आ जाएगी और नाक आउट राउंड में जगह पक्की हो जाएगी।

दिल्ली की टीम इस संस्करण में एक बार फिर अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रख पाई। उसके पास कागजों पर सबसे मजबूत गेंदबाजी थी, लेकिन मैदान पर वह इसका फायदा नहीं उठा सकी।

पुणे की टीम इस मैच में अपने विजय क्रम को जारी रखना चाहेगी। मेहमान टीम इस मैच में उनसे एक और अच्छी पारी की उम्मीद करेगी।

संभावित टीमें :

राइजिंग पुणे सुपरजाएंट : स्टीव स्मिथ (कप्तान), शार्दुल ठाकुर, महेंद्र सिंह धौनी, अजिंक्य रहाणे, फाफ डु प्लेसिस, अशोक डिंडा, अंकुश बैंस, रजत भाटिया, अंकित शर्मा, ईश्वर पांडे, एडम जाम्पा, जसकरण सिंह, बाबा अपराजित, दीपक चहर, उस्मान ख्वाजा, मयंक अग्रवाल, बेन स्टोक्स, मनोज तिवारी, जयदेव उनादकट, राहुल चहर, डेनियल क्रिस्टियन, लॉकी फग्र्यूसन, सौरभ कुमार, मिलिंद टंडन, राहुल त्रिपाठी और इमरान ताहिर।

दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान, मोहम्मद शमी, शहबाज नदीम, जयंत यादव, अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सी.वी. मिलिंद, खलील अहमद, प्रत्यूष सिंह, मुरुगन अश्विन, आदित्य तारे, शशांक सिंह, अंकित बावने, नवदीप सेनी, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज, पैट कमिंस, कगीसो रबाडा, क्रिस मोरिस, कार्लोस ब्रैथवेट, मार्लोन सैमुअल्स।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story