TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दिल्ली के इस बल्लेबाज ने रचा इतिहास, टी-20 मैच में लगाया दोहरा शतक, चौके-छक्कों की हुई बरसात

दिल्ली के सुबोध भाटी ने टी-20 मैच में नाबाद दोहरा शतक जड़कर सबको चौंका दिया है। भाटी ने 79 गेंदों में नाबाद 205 रनों की पारी खेली।

Rahul Singh Rajpoot
Written By Rahul Singh RajpootNewstrack Network
Published on: 4 July 2021 9:48 PM IST
दिल्ली के इस बल्लेबाज ने रचा इतिहास, टी-20 मैच में लगाया दोहरा शतक, चौके-छक्कों की हुई बरसात
X

सुबोध भाटी, सोशल मीडिया

दिल्ली के एक युवा क्रिकेटर ने वो कर दिखाया है जो बड़े से बड़ा बल्लेबाज आज तक नहीं कर सका है। दिल्ली के सुबोध भाटी ने टी-20 मैच में नाबाद दोहरा शतक जड़कर सबको चौंका दिया है। सुबोध भाटी ने 79 गेंदों में नाबाद 205 रनों की पारी खेली। सुबोध भाटी ने सिम्बा के खिलाफ दिल्ली इलेवन के लिए बल्लेबाजी करते हुए ये कारनामा किया। अपनी 205 रनों की यादगार पारी में भाटी ने 17 चौके और 17 छक्के जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

सुबोध भाटी के नाबाद 205 रनों की पारी के बदौलत दिल्ली इलेवन में 265 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। भाटी मुख्य तौर पर दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो काफी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने घरेलू सीजन में 2015-16 में डेब्यू किया। हालांकि दिल्ली टीम में उन्हें वापसी करने में काफी संघर्ष करना पड़ा लेकिन अब उम्मीद है कि इस पारी की बदौलत वह टीम में अपनी जगह पक्की कर लें।

सुबोध भाटी का स्कोर कार्ड

घरेलू टॉफी का एलान

बता दें भारत में घरेलू सत्र जल्दी ही शुरू होने वाला है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को इसका ऐलान किया। भारत में घरेलू सत्र की शुरुआत 21 सितंबर, 2021 से होगी। सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 20 अक्टूबर, 2021 से शुरू होगी और इसका फाइनल 12 नवंबर, 2021 को खेला जाएगा।

रणजी ट्रॉफी 16 नवंबर, 2021 से 19 फरवरी, 2022 तक तीन महीने की विंडो में खेली जाएगी। विजय हजारे ट्रॉफी 23 फरवरी, 2022 से 26 मार्च, 2022 तक खेली जाएगी। इस सीजन में पुरुष और महिला वर्ग में विभिन्न एज ग्रुप्स में कुल 2127 घरेलू मैच खेले जाएंगे।

बात करें टी20 क्रिकेट के धुरंधरों की तो आईपीएल में क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे कुछ नाम आते हैं। छोटे फॉर्मेट के दिग्गज गेल के नाम आईपीएल में 6 शतक हैं जबकि विराट कोहली ने लीग में 5 शतक लगाए हैं। इससे पहले सुबोध ने घरेलू टूर्नामेंट में अहम पारियां खेलते हुए दिल्ली की टीम को कई मैच जिताए हैं।



\
Rahul Singh Rajpoot

Rahul Singh Rajpoot

Next Story