×

धोनी ने दिल्ली पर आसान जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया

धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘‘अहम चीज लगातार विकेट हासिल करना रही। इसका श्रेय गेंदबाजों को दिये जाने की जरूरत है। कप्तान सिर्फ यही कहता है कि मुझे इसकी जरूरत है। इसके बाद ये उनका काम होता है कि वे कैसे गेंदबाजी करें। ’’

Roshni Khan
Published on: 11 May 2019 1:36 PM IST
धोनी ने दिल्ली पर आसान जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया
X

विशाखापत्तनम: गत चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने आठवें आईपीएल फाइनल में प्रवेश किया और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस प्रदर्शन के लिये अपनी गेंदबाजी इकाई को श्रेय दिया जिनकी बदौलत उनकी टीम दूसरे क्वालीफायर में यहां दिल्ली कैपिटल्स पर आसान जीत हासिल कर सकी।

ये भी देंखे:ITC के चेयरमैन वाईसी देवेश्वर का निधन, अस्पताल में थे भर्ती

धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘‘अहम चीज लगातार विकेट हासिल करना रही। इसका श्रेय गेंदबाजों को दिये जाने की जरूरत है। कप्तान सिर्फ यही कहता है कि मुझे इसकी जरूरत है। इसके बाद ये उनका काम होता है कि वे कैसे गेंदबाजी करें। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस सत्र में अभी जहां पर हैं, उसके लिये गेंदबाजी विभाग को शुक्रिया। ’’

धोनी ने पूरी टीम की अहम समय पर शानदार प्रदर्शन करने के लिये प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘‘यह आम तरीका है, पिछले साल लेकिन अपवाद था। लड़कों ने आज जिस तरह का प्रदर्शन किया, वो शानदार था। हमने जिस तरह से बल्लेबाजी की और 140 से ज्यादा का स्कोर बनाया, यह अच्छा था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘स्पिनरों को कुछ टर्न मिला और हमें सही समय पर लगातार विकेट मिलते रहे। ’’

चेन्नई के गेंदबाजों ने दिल्ली को नौ विकेट पर 147 रन पर रोक दिया था। चेन्नई ने 19 ओवर में चार विकेट पर 151 रन बनाकर जीत दर्ज की।

धोनी ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों ने आज जिस तरह का खेल दिखाया वह बेहतरीन था। स्पिनरों को कुछ टर्न मिल रहा था और हमने सही समय पर विकेट निकाले। उनके पास बायें हाथ के बल्लेबाज थे और हमारे बायें हाथ के स्पिनरों ने उनके सामने अच्छा प्रदर्शन किया। लगातार विकेट हासिल करना महत्वपूर्ण रहा।’’

दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने हार के लिये बल्लेबाजों को दोषी ठहराया लेकिन साथ ही कहा कि उनके लिये यह सत्र शानदार रहा।

ये भी देंखे:थिएम ने फेडरर की चुनौती समाप्त की, नडाल फाइनल के करीब

अय्यर ने कहा, ‘‘हमारी शुरुआत निराशाजनक रही। हमने पावरप्ले में ही दो विकेट गंवा दिये जिससे उबरना मुश्किल था। उनके पास शानदार स्पिनर हैं। कोई भी बल्लेबाज पारी को संवार नहीं पाया और अच्छी साझेदारियां नहीं निभायी गयी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिये परिणाम निराशाजनक है लेकिन यह हमारे लिये अच्छी सीख है। हमारे लिये यह सत्र अच्छा रहा है। ’’

फाफ डु प्लेसिस को मैन आफ द मैच चुना गया।

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story