×

ये भारतीय खिलाड़ी करियर के 15 साल बाद वर्ल्ड कप में कर रहा डेब्यू

Manali Rastogi
Published on: 2 July 2019 3:52 PM IST
ये भारतीय खिलाड़ी करियर के 15 साल बाद वर्ल्ड कप में कर रहा डेब्यू
X
ये अनुभवी भारतीय खिलाड़ी करियर के 15 साल बाद वर्ल्ड कप में कर रहा डेब्यू

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2019 विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के लिए बेहद खास है। दरअसल, कार्तिक जब से क्रिकेट खेल रहे हैं, उन्हे तब से एक बार भी वर्ल्ड कप खेलने का मौका नहीं मिला। कार्तिक साल 2007 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा तो जरूर थे मगर उन्हे खेलने का मौका नहीं मिला था। जी हां, दिनेश कार्तिक को वर्ल्ड कप खेलने के लिए 15 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: CWC19: टीम इंडिया की बल्लेबाजी, क्रीज पर राहुल-रोहित

बता दें कि दिनेश कार्तिक पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी के भी सीनियर हैं लेकिन इसके बाद भी उन्हे कभी वर्ल्ड कप खेलने का मौका नहीं मिला। साल 2004 में धोनी ने अपने इंटरनेशनल करीर की शुरुआत की थी। धोनी के टीम में आने के बाद से दिनेश कार्तिक को कभी भी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें: CWC19: टीम इंडिया की बल्लेबाजी, क्रीज पर राहुल-रोहित

वहीं, इस बार दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया है। उन्हे ऑलराउंडर केदार जाधव की जगह टीम में लिया गया है। 5वें नंबर पर केदार जाधव काफी उपयोगी हैं लेकिन कैप्टन विराट कोहली चाहते थे कि एक अनुभवी बल्लेबाज को मौका दिया जाये। इसलिए उन्होने दिनेश कार्तिक को मौका दिया।

यह भी पढ़ें: माॅब लिंचिंग के खिलाफ मुस्लिम धर्मगुरुओं का गुस्सा फूटा, प्रशासन को दिया ज्ञापन



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story