×

IPL मैच में छक्के-चौके का शोर, तभी हुआ कुछ ऐसा कि गूंज उठे ठहाके

By
Published on: 17 May 2016 10:40 PM IST
IPL मैच में छक्के-चौके का शोर, तभी हुआ कुछ ऐसा कि गूंज उठे ठहाके
X

विशाखापट्नम: आईपीएल का 49वां मैच मंगलवार को दिल्ली डेयरडेविल्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम के बीच खेला जा रहा है। मैच के दौरान उस वक्त मजेदार क्षण देखने को मिला ग्राउंड में एक कुत्ता घुस आया। उस वक्त पुणे सुपरजाइंट्सकी ओर से उस्मान ख्वाजा और अजिंक्य रहाणे बैटिंग कर रहे थे।

कुत्ते के पीछे भागते ग्राउंड स्टाफ कुत्ते के पीछे भागते ग्राउंड स्टाफ

पहले तो कुछ देर कुत्ता बीच ग्राउंड में बैठा रहा। वहां फील्डिंग कर रहे थे जेपी डुमिनी। पहले तो डुमिनी ने पैर से कुत्ते को हटाने की कोशिश की। लेकिन कुत्ता अपनी जगह से नहीं हिला। फिर डुमिनी मस्ती के मूड में आ गए और कुत्ते से खेलने लगे। इस दौरान मैच रुका रहा। मैच देख रहे दर्शक भी इस नजारे को खूब एन्जॉय किया।

dog-3



Next Story