×

ड्वेन ब्रावो ने लिखा क्रिकेट में नया इतिहास, टी-20 में 600 विकेट लेने वाले दुनिया के एकमात्र गेंदबाज

Dwayne Bravo 600 Wickets: इंग्लैंड की 'द हंड्रेड' क्रिकेट लीग में ड्वेन ब्रावो को नॉर्दन सुपरचार्जर ने अपनी टीम में शामिल किया है। गुरुवार को हुए नॉर्दन सुपरचार्जर और ओवल इन्विंसिबल के बीच मुकाबले में ब्रावो ने दो विकेट लेकर अपने करियर में विकेटों के आंकड़ों को 600 तक पहुंचा दिया।

Suryakant Soni
Written By Suryakant Soni
Published on: 12 Aug 2022 7:51 AM IST (Updated on: 12 Aug 2022 8:19 AM IST)
Dwayne Bravo 600 Wickets
X

Dwayne Bravo 600 Wickets: क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का कोई मुकाबला नहीं है। विंडीज खिलाड़ी दुनिया की हर क्रिकेट लीग में खेलते नज़र आ जाते हैं। क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो तीन ऐसे नाम हैं, जिन्हे हर टी-20 लीग में अपना जलवा बिखेरते हैं। हाल ही में कीरोन पोलार्ड ने टी-20 में अपने 600 मैच खेलने का आंकड़ा पार किया। अब ड्वेन ब्रावो ने भी इस फॉर्मेट में इतिहास रच दिया। 38 साल की उम्र में ड्वेन ब्रावो ने टी-20 में बड़ा कीर्तिमान किया है, जो पहले कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया। गुरूवार को उन्होंने 'द हंड्रेड' क्रिकेट लीग में खेलते हुए अपने करियर में 600 विकेट पूरे किए।

सैम कुर्रन बने ब्रावो का 600वां शिकार:

इंग्लैंड की 'द हंड्रेड' क्रिकेट लीग में ड्वेन ब्रावो को नॉर्दन सुपरचार्जर ने अपनी टीम में शामिल किया है। गुरुवार को हुए नॉर्दन सुपरचार्जर और ओवल इन्विंसिबल के बीच मुकाबले में ब्रावो ने दो विकेट लेकर अपने करियर में विकेटों के आंकड़ों को 600 तक पहुंचा दिया। उन्होंने 20 गेंदों के अपने कोटे में 29 रन खर्च कर दो विकेट चटकाए। इस मैच में ब्रावो ने रिली रोस्सो को अपना 599वां शिकार बनाया और इसके बाद सैम कुर्रन को अपना 600वां शिकार बनाया। इसके साथ वो दुनिया के एकमात्र गेंदबाज बन गए, जिन्होंने टी-20 क्रिकेट इतिहास में 600 विकेट लिए हैं।

टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज:

टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावो पहले पायदान पर है। ब्रावो ने टी-20 क्रिकेट के इतिहास में 600 विकेट लिए हैं। जबकि इसके बाद अफ़ग़ानिस्तान के राशिद खान का नाम आता है। राशिद खान ने टी-20 क्रिकेट में 466 विकेट चटकाए हैं। वहीं इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज़ के सुनील नारायण का नाम आता है। सुनील नारायण ने टी-20 के इतिहास में 460 विकेट लिए हैं। इसके बाद इस सूची में चौथे स्थान पर अफ्रीका के इमरान ताहिर का नाम आता है। ताहिर ने अपने करियर में 451 विकेट लिए हैं। बांग्लादेश के शकिब अल हसन इस सूची में 418 विकेट लेकर पांचवें स्थान पर है।

टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट-

1. ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज़) - 600

2. राशिद खान (अफ़ग़ानिस्तान) - 466

3. सुनील नारायण (वेस्टइंडीज़) - 460

4. इमरान ताहिर (अफ्रीका) - 451

5. शाकिल अल हसन (बांग्लादेश) - 418

Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story