×

इंटरनेशनल क्रिकेट से ड्वेन ब्रावो ने लिया संन्यास

Manali Rastogi
Published on: 25 Oct 2018 1:03 PM IST
इंटरनेशनल क्रिकेट से ड्वेन ब्रावो ने लिया संन्यास
X

सांता क्रूज: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत को अलविदा कह दिया है। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रावो हालांकि विश्वभर में टी-20 लीग में खेलना जारी रखेंगे।

यह भी पढ़ें: राजस्थान: सीकर में आज बड़ी सभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

मीडिया को दिए बयान में ब्रावो ने कहा, "मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से आधिकारिक रूप से संन्यास ले लिया है। 14 साल पहले मैंने वेस्टइंडीज के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और मुझे अब भी वह पल याद है, जब मुझे मरून कैप मिली थी।"

यह भी पढ़ें: 5 सालों में 6000 रिश्ते ठुकरा चुके प्रभास एक फिल्म के लेते हैं इतने करोड़

ब्रावो ने कहा, "साल 2004 में जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर मुझे यह मरून कैप मिली थी। उस वक्त जो जुनून और प्रेरणा मुझे मिली, वह इतने साल के करियर के दौरान मेरे साथ रही।"

यह भी पढ़ें: सरकारी सुविधाओं से मरहूम उपेक्षा का दंश झेल रहीं गरीब दिव्यांग बेटियां

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि वह भी अन्य खिलाड़ियों की तरह युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने का मौका दें। 35 वर्षीय ब्रावो ने 2004 में पदार्पण के बाद 40 टेस्ट मैच, 164 वनडे और 66 टी-20 मैच खेले। पिछली बार दो साल पहले उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था, जो पाकिस्तान के खिलाफ था।

--आईएएनएस



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story