×

Emerging Asia Cup 2024: एक बार फिर टकराएंगे IND vs Pak, कब-कहां और कैसे देखें मुकाबला

Emerging Asia Cup 2024: भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों टीमें एक बार फिर एक दूसरे के आमने सामने होंगी।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 19 Oct 2024 7:15 AM IST
Ind vs pak, Emerging Asia Cup 2024, Cricket, Sports, India vs Pakistan
X

Ind vs pak, Emerging Asia Cup 2024, Cricket, Sports, India vs Pakistan 

Emerging Asia Cup 2024: भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों टीमें एक बार फिर एक दूसरे के आमने सामने होंगी। बता दें कि, ओमान में आज से 18 अक्टूबर से इमर्जिंग टीम एशिया कप टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही, जिसमें सभी मुकाबले अल अमरत में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में भारतीय ए टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान ए के खिलाफ होगी। दोनों टीमों के बीच ये मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा।

Ind vs Pak: कब-कहां और कैसे देखें मुकाबला (Ind vs Pak Live Streaming And Live Score):

भारत और पाकिस्तान टीम के बीच ओमान के अल अमरत में 19 अक्टूबर को इमर्जिंग एशिया कप टी20 खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान की ए टीम के अलावा इस मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग, ओमान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और यूएई की टीम हिस्सा ले रही है। भारतीय क्रिकेट ए टीम को इस बार टूर्नामेंट में ग्रुप-ए में जगह मिली है। इस ग्रुप का हिस्सा पाकिस्तान, यूएई और ओमान की टीम हिस्सा है।

भारत और पाकिस्तान के बीच ये मैच ओमान के अल अमरत क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। जो भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। भारतीय ए टीम की कप्तानी तिलक वर्मा संभाल रहे हैं, तो वहीं पाकिस्तानी ए टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी मोहम्मद हारिस संभालेंगे। दोनों ही ग्रुप से टॉप-2 में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बना पाएंगी। इस मुकाबले का टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। फैंस इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स 1 पर देख सकते हैं। भारत- पाक मुकाबले का सीधा प्रसारण ऑनलाइन फैंस फैनकोड की एप और ब्राउजर दोनों पर भी होगा।


इमर्जिंग एशिया कप टी20 के लिए भारत का स्क्वाड (Emerging Asia Cup 2024 India Squad):

भारत - तिलक वर्मा (कप्तान), अनुज रावत, अभिषेक शर्मा, आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, प्रभसिमरन सिंह, नेहल वढेरा, अंशुल कंबोज, रितिक शौकीन, आकिब खान, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, रसिख सलाम, साई किशोर, ।

इमर्जिंग एशिया कप टी20 के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड (Emerging Asia Cup 2024 Pakistan Squad):

पाकिस्तान - मोहम्मद हारिस (कप्तान), जमान खान, अब्बास अफरीदी, कासिम अकरम, अहमद दानियाल, शाहनवाज दहानी, मोहम्मद इमरान, हसीबुल्लाह खान, यासिर खान, अराफात मिन्हास, सुफियान मोकिम, मेहरान मुमताज, अब्दुल समद, ओमैर यूसुफ।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story