×

ENG vs BAN T20: इंग्लैंड-बांग्लादेश में मुकाबला आज, देखें मैच प्रीव्यू, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग-11

ENG vs BAN T20: आज टी20 वर्ल्ड का 20 वां मैच इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच होगा। आइए जानते है कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?

Chitra Singh
Written By Chitra SinghNewstrack Network
Published on: 27 Oct 2021 4:19 AM GMT
ENG vs BAN T20
X

ENG vs BAN T20 (Design Photo- Social Media)

ENG vs BAN T20: टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) के ग्रुप-ए मुकाबले में बुधवार (27 अक्टूबर) को इंग्लैंड का सामना बांग्लादेश (ENG vs BAN) से होगा। यह मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium, Abu Dhabi) में होगा।

पूर्वावलोकन (Preview)

इंग्लैंड ने अपना आखिरी मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ (WI vs Eng T20) दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला था, जहां उसने इंग्लैंड को 6 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने अपने 10 विकेट गंवाते हुए इंग्लैंड को 55 रनों का टारगेट दिया। इस टारगेट को इंग्लैंड ने अपने 4 विकेट खोकर 8.2 ओवर में 56 रन बनाए।

वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश अपना आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ (Ban Vs SL शारजाह में खेला। इस दौरान के बांग्लादेश ने अपने 4 विकेट खोए और श्रीलंका के सामने 171 रनों का ढेर लगा दिया। इस स्कोर को श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने 19 ओवर में पूरा कर अपने जीत का परचम लहराया। हालांकि इस स्कोर को पूरा करने के लिए श्रीलंका ने अपने 5 विकेट खोए थे।

आज (27 अक्टूबर) का आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2021 मैच (Aaj Ka ICC Men's T20 World Cup 2021)

  • मैच (Match): इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश, मैच-20, ग्रुप-ए (England vs Bangladesh, Match 20, Super 12 Group-A)।
  • स्थान (Venue): शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी (Sheikh Zayed Cricket Stadium, Abu Dhabi)।
  • दिनांक और समय (Date & Time): 27 अक्टूबर 2021, अपराह्न 3:30 बजे IST और स्थानीय समय अपराह्न 2:00 बजे।
  • लाइव प्रसारण (ENG vs BAN Live Streaming): स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

कैसी है शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम की पिच (Sheikh Zayed Cricket Stadium Pitch Report)

क्रिकेट के जानकारों के अनुसार, यह पिच टी 20 मैच के हिसाब से काफी अच्छा है। शेख जायद स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के हक में होती है। यहां तेज गेंदबाज विकेट लेने में काफी सफल होते है। वहीं यह स्पिनर्स को भी शानदार प्रदर्शन करने का मौका देती है। पिछले मैचों के मुताबिक, इस पिच पर टीम करीब 160-170 का स्कोर बनाने में सफल हो सकती है।

अगर बात करें बल्लेबाजों की, तो इस पिच पर बल्लेबाजों को शॉट लगाने में थोड़ी दिक्कत होती है। जानकारी के मुताबिक, इस पिच पर बल्लेबाजों को गेंद की रफ्तार का पता कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है, जिसके कारण वे शॉट लगाने में चूक जाते है। इस पिच पर गेंद की रफ्तार और उछाल देखने को मिलता है, इसलिए यह पिच स्पिनर्स के लिए काफी अच्छा है।

इस पिच जीत हासिल करने वाली टीम को कुछ बातों को जरूर ध्यान देना चाहिए। एक्सपर्ट का कहना है कि टॉस जीतने वाली टीम को पहले गेंदबाजी करनी चाहिए, क्योंकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को इस पिच पर ज्यादा विकेट लेने में आसानी होती है। वही दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को मैच जीतने में काफी मदद मिली है।

आज की ENG बनाम BAN के लिए संभावित प्लेइंग-XI (ENG vs BAN Probable Playing-XI Today Match)

बांग्लादेश (Bangladesh)

  1. लिटोन दास (Liton Das)
  2. सौम्य सरकार (Soumya Sarkar)
  3. शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan)
  4. मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim)
  5. महमूदुल्लाह रियाद (कप्तान) (Mahmudullah)
  6. अफिफ हुसैन (Afif Hossain)
  7. नूरुल हसन (विकेटकीपर) (Nurul Hasan)
  8. महेदी हसन (Mehidy Hasan)
  9. मोहम्मद सैफुद्दीन (Mohammad Saifuddin)
  10. मुस्तफ़िज़ूर रहमान (Mustafizur Rahman)
  11. तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed)

इंग्लैंड (England)

  1. जेसन रॉय (Jason Roy)
  2. जोस बटलर (विकेटकीपर) (Jos Buttler)
  3. डेविड मलान (Dawid Malan)
  4. जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow)
  5. इयोन मोर्गन (कप्तान) (Eoin Morgan)
  6. लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone)
  7. मोईन अली (Moeen Ali)
  8. क्रिस वोक्स (Chris Woakes)
  9. क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan)
  10. आदिल राशिद (Adil Rashid)
  11. तयमल मिल्स (Tymal Mills)


Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story