×

इंग्लैंड की न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 20 रनों से धमाकेदार जीत, अब सेमीफाइनल की रेस हुई रोचक

T20 World Cup 2022: इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच टी-20 विश्वकप का बड़ा महत्वपूर्ण मुकाबला खेला गया। इसमें इंग्लैंड की टीम ने कीवी टीम को 20 रनों से हरा दिया। इस मैच को जीतकर इंग्लैंड ने सेमीफाइनल की उम्मीद को बरक़रार रखा है।

Suryakant Soni
Written By Suryakant Soni
Published on: 1 Nov 2022 3:51 PM IST (Updated on: 1 Nov 2022 5:01 PM IST)
ENG vs NZ Match Highlights
X

ENG vs NZ Match Highlights: इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच टी-20 विश्वकप का बड़ा महत्वपूर्ण मुकाबला खेला गया। इसमें इंग्लैंड की टीम ने कीवी टीम को 20 रनों से हरा दिया। इस मैच को जीतकर इंग्लैंड ने सेमीफाइनल की उम्मीद को बरक़रार रखा है। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जोस बटलर धुआंधार बल्लेबाज़ी करते हुए मैच जिताऊ पारी खेली। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। इंग्लैंड के ओपनर्स ने कीवी गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ा दी। जोस बटलर ने एलेक्स हेल्स ने मिलकर पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े। इसके बाद इंग्लैंड के नियमित अंतराल से विकेट गंवा दिए। जिसके कारण ठोस शुरुआत मिलने के बाद बाद भी इंग्लैंड की टीम इस मैच में 200 रनों का स्कोर नहीं बना पाई। लेकिन बल्लेबाज़ी के लिए मददगार इस पिच पर इंग्लैंड ने कीवी टीम को जीत के लिए 180 रनों का टारगेट दिया। इसके जवाब में कीवी टीम अपने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान 159 रन बना पाई।

ग्लेन फिलिप्स नहीं दिला पाए अपनी टीम को जीत:

इंग्लैंड के 180 के रनों के जवाब में कीवी टीम ने अपने शुरूआती विकेट जल्दी गंवा दिए। लेकिन उसके बाद न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने ग्लेन फिलिप्स के साथ मिलकर पारी को संभाला। लेकिन केन विलियमसन की धीमी पारी के कारण टीम पर काफी दबाव आ गया। वहीं दूसरे छोर पर ग्लेन फिलिप्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की। टी-20 विश्वकप 2022 के शतकवीर फिलिप्स ने इस मैच में 36 गेंदों पर 62 रन बनाए। इसमें उन्होंने चार चौके और तीन छक्के लगाए। लेकिन दूसरी तरफ विकेट गिरने के चलते फिलिप्स पर दबाव आ गए। आखिरकार उनका विकेट सेम कुरन ने हासिल किया।

कुछ ऐसा रहा इंग्लैंड की पारी का हाल:

ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। इसके बाद कप्तान जोस बटलर ने एलेक्स हेल्स के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े। लेकिन उसके बाद एलेक्स हेल्स ने 40 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन दूसरे छोर पर जोस बटलर आतिशी बल्लेबाज़ी करते रहे। इंग्लैंड ने अपना दूसरा विकेट मोईन अली के रूप में गंवाया। इसके बाद जोस बटलर ने 47 गेंदों पर 73 रन बनाकर आउट हो गए। इस पारी में बटलर 7 चौके और 2 छक्के लगाए। बटलर की इस तूफानी पारी की बदौलत इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड के सामने 180 रनों का विशाल टारगेट रखा। वहीं गेंदबाज़ी में न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक विकेट लॉकी फर्ग्युसन ने लिए। लॉकी फर्ग्युसन ने इंग्लैंड के 2 बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा। उनके अलावा टिम साउथी, मिचेल सेंटनर और ईश सोढ़ी को 1-1 विकेट लेने में कामयाब हुए।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), एलेक्स हेल्स, डेविड मालन, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।

न्यूजीलैंड: फिन एलन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story