TRENDING TAGS :
इंग्लैंड, ब्राजील और इटली जीते :फीफा महिला विश्व कप
उधर स्टेडे डि एल्पस में खेले गये ग्रुप सी के मैच में ब्राजील ने क्रिस्टीनी रोजेरिया की हैट्रिक की मदद से जमैका को 3-0 से शिकस्त देकर शानदार शुरुआत की। रोजेरिया ने 15वें, 50वें और 64वें मिनट में गोल किये।
नीस (फ्रांस) : इंग्लैंड, ब्राजील और इटली ने फीफा महिला विश्व कप फुटबाल टूर्नामेंट में रविवार को अपने अपने मैच जीते।
इंग्लैंड ने ग्रुप डी में स्काटलैंड को 2-1 से हराया। निकिता पैरिस के 14वें मिनट में पेनल्टी पर किये गये गोल से इंग्लैंड ने शुरू में बढ़त हासिल कर ली। एलेन व्हाइट ने 40वें मिनट टीम को 2-0 से आगे कर दिया। स्काटलैंड की तरफ से एकमात्र गोल क्लेरी एमिस्ली ने 79वें मिनट में किया।
ये भी देंखे:मशहूर एक्टर और नाटककार गिरीश कर्नाड का निधन
उधर स्टेडे डि एल्पस में खेले गये ग्रुप सी के मैच में ब्राजील ने क्रिस्टीनी रोजेरिया की हैट्रिक की मदद से जमैका को 3-0 से शिकस्त देकर शानदार शुरुआत की। रोजेरिया ने 15वें, 50वें और 64वें मिनट में गोल किये।
ग्रुप सी के ही एक अन्य मैच में इटली ने बारबरा बोनेन्सिया के अंतिम क्षणों में किये गये गोल की मदद से आस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया।
ये भी देंखे:प्रसिद्ध अभिनेता ‘जीवन’ का आज के दिन ही हुआ था निधन
सामंता केर ने आस्ट्रेलिया को 22वें मिनट में ही बढ़त दिला दी थी लेकिन बारबरा 56वें मिनट में बराबरी का गोल करने में सफल रही। इसके बाद उन्होंने दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम के पांचवें मिनट में विजयी गोल दागा।
(भाषा)