×

स्टुअर्ट ब्रॉड ने बड़ी उम्मीद पाल रखी हैं रूट से, देखते हैं क्या होता है मैदान में

Rishi
Published on: 5 July 2017 2:41 PM IST
स्टुअर्ट ब्रॉड ने बड़ी उम्मीद पाल रखी हैं रूट से, देखते हैं क्या होता है मैदान में
X

लंदन : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए फिट हैं और अपनी हर जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार हैं।

ब्रॉड ने साथ ही कहा कि वह चाहते हैं कि नए कप्तान जोए रूट की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम आक्रामक क्रिकेट खेले।

एड़ी में लगी चोट के कारण ब्रॉड के गुरुवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में खेलने के लेकर संशय था। लेकिन शनिवार को सरे के खिलाफ नॉटिंघमशायर की तरफ से वनडे कप का फाइनल खेलने के बाद वह पूरी तरह से तैयार हैं।

ब्रॉड कहा है, "मैंने अच्छी वापसी की है। मैं इस दोपहर और कल अभ्याल करूंगा। मुझे अपने ऊपर आत्मविश्वास है।"

उन्होंने कहा, "मैं लॉर्ड्स के फाइनल में बिना किसी परेशानी के गया और बुधवार तथा शुक्रवार को गेंदबाजी भी की।"

पिछले साल भारत दौर के बाद एलिस्टर कुक ने टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद रूट को कप्तान बनाया गया। अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर रूट को लेकर ब्रॉड का मानना है कि कप्तानी उन्हें खेल के अगले स्तर पर ले जाएगी।

ब्रॉड ने कहा, "वह अतिरिक्त दबाव के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। वह आक्रामक खिलाड़ी हैं। वह जिस तरह से क्रिकेट खेलते हैं वह काफी आक्रामक है। इसलिए मुझे लगता है कि टीम भी अब इसी तरह खेलेगी।"



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story