×

इंग्लैंड ने की विश्व कप टीम की घोषणा, कागज पर सबसे मजबूत

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 30 मई से होने वाले वनडे विश्व कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया। टीम के कप्तान होंगे इयोन मोर्गन। मोइन अली, क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स, मार्क वुड, टॉम कुरैन को टीम में शामिल किया गया है।

Rishi
Published on: 17 April 2019 7:21 PM IST
इंग्लैंड ने की विश्व कप टीम की घोषणा, कागज पर सबसे मजबूत
X

लंदन : इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 30 मई से होने वाले वनडे विश्व कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया। टीम के कप्तान होंगे इयोन मोर्गन। मोइन अली, क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स, मार्क वुड, टॉम कुरैन को टीम में शामिल किया गया है। इनके साथ ही जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर जोए डेनले, जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जोए रूट के नाम कागज पर टीम का काफी मजबूत दिखा रहे हैं।

ये भी देखें :वर्ल्ड कप की जंग में फतह हासिल करने निकलेंगे टीम इंडिया के ये 15 धुरंधर

इसके बाद ईसीबी ने कहा, आईपीएल में भाग ले रहे उसके खिलाड़ी 26 अप्रैल को लौटेंगे। आपको बता दें, इंग्लैंड को अपना पहला मैच 30 मई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है।

ये भी देखें : पंत के विश्व कप टीम में शामिल नहीं होने से थोड़ा हैरान हूं: सुनील गावस्कर

ये रही टीम

इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, टॉम कुरैन, जोए डेनले, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लांकट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विले, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story