×

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड चोटिल

वुड के बायें पांव में दर्द है। वह टखने की चोट से पहले भी परेशान भी रहे हैं। इंग्लैंड के लिये अच्छी खबर यही है कि वह दौड़कर पवेलियन लौटे थे। इसके बाद वह स्कैन के लिये अस्पताल गये और मैच में आगे नहीं खेल पाये। इंग्लैंड ने यह मैच 12 रन से गंवाया।

Roshni Khan
Published on: 26 May 2019 5:43 AM GMT
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड चोटिल
X

साउथम्पटन: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गये और उन्हें आधे मैच के बाद ही स्कैन कराने के लिये अस्पताल जाना पड़ा।

ये भी देंखे:रणबीर और आलिया की रीयल लव-लाइफ जोड़ी को मिला पहला एडवरटाईजमेंट

वुड को शनिवार को यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में केवल 3.1 ओवर करने के बाद मैदान छोड़ना पड़ा था।

वुड के बायें पांव में दर्द है। वह टखने की चोट से पहले भी परेशान भी रहे हैं। इंग्लैंड के लिये अच्छी खबर यही है कि वह दौड़कर पवेलियन लौटे थे। इसके बाद वह स्कैन के लिये अस्पताल गये और मैच में आगे नहीं खेल पाये। इंग्लैंड ने यह मैच 12 रन से गंवाया।

इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान जोस बटलर ने कहा, ‘‘देखते हैं कि सुबह उसकी स्थिति कैसी रहती है। यह उसके लिये चिंता का विषय हो सकता है। हम उसके लिये सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद करते हैं।’’

ये भी देंखे:चार सूटकेस लेकर पत्नी संग भाग रहे थे जेट एयरवेज के पूर्व चीफ!, हवाई अड्डे पर हो गया ये कांड

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन उंगली में चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल पाये थे लेकिन उनके गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उद्घाटन मैच तक पूरी तरह फिट होने की संभावना है।

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story