TRENDING TAGS :
इंग्लैंड का वन-डे में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड, पाक के खिलाफ 444 रन ठोके
नॉटिंघमः इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वन-डे मैच में मंगलवार को स्कोर का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। पांच मैचों की सीरीज में पाकिस्तान से 2-0 से आगे इंग्लैंड ने इस मैच में तीन विकेट गंवाकर 444 रन ठोक दिए। इससे पहले हाईएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था। उसने साल 2006 में नीदरलैंड के खिलाफ 443 रन बनाए थे।
पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के बनाए रिकॉर्ड रनों का पीछा करना शुरू तो किया, लेकिन 275 रन पर मेहमान टीम की पारी सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा 58 रन शर्जील खान ने बनाए।
इंग्लैंड की धुआंधार पारी
मेजबान टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन एलेक्स हेल्स ने बनाए। उन्होंने 122 गेंदों पर 22 चौके और 4 छक्के लगाकर 171 रन ठोक दिए। कैप्टन इयॉन मॉर्गन ने 27 गेंदों पर नाबाद 57 रन, जॉस बटलर ने सबसे तेज पचासा लगाते हुए नाबाद 90 रन और जो रूट ने 85 रनों की पारी खेली। इनके जौहर से पाकिस्तान मैच में पिटता रहा और स्कोर बोर्ड पर रन टंगते रहे।
पाक के गेंदबाजों की धुनाई
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज सबसे महंगे साबित हुए। रियाज बिना कोई विकेट लिए 10 ओवर में 110 रन दे बैठे। हसन अली ने 10 ओवर में 74 रन पिटवाए, लेकिन दो विकेट भी लिए। वहीं, मोहम्मद नवाज ने 10 ओवर में 62 रन लुटाकर एक विकेट झटका। कुल मिलाकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की और मैदान में चौतरफा हिट लगाए।
अब तक के सबसे ज्यादा वन-डे स्कोर
पाक के खिलाफ इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 444 रन बनाए। इससे पहले श्रीलंका ने 2006 में नीदरलैंड के खिलाफ 9 विकेट पर 443 रनों की पारी खेली थी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 विकेट पर 439, 2015 में भारत के खिलाफ 438 और 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 438 रन की पारी खेली थी। साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 विकेट पर 434 रन बनाए थे। जबकि, साउथ अफ्रीका ने उसी साल जिम्बॉब्वे के खिलाफ 5 विकेट पर 418 और भारत ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट गंवाकर 418 रन बनाए थे।