TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

टेस्ट सीरीज से पहले अज्ञात वायरस की चपेट में इंग्लैंड की टीम, अब सीरीज रद्द होने का खतरा!

Pakistan vs England Test Series: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 17 साल बाद होने वाले वाली टेस्ट सीरीज पर एक अज्ञात वायरस का खतरा मंडराने लगा है। गुरुवार को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुरू होगा। लेकिन इससे पहले इंग्लैंड टीम के स्टाफ मेंबर सहित 14 सदस्य अचानक बीमार हो गए।

Suryakant Soni
Written By Suryakant Soni
Published on: 30 Nov 2022 1:31 PM IST (Updated on: 30 Nov 2022 1:55 PM IST)
Pakistan vs England Test Series
X

Pakistan vs England Test Series

Pakistan vs England Test Series: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 17 साल बाद होने वाले वाली टेस्ट सीरीज पर एक अज्ञात वायरस का खतरा मंडराने लगा है। गुरुवार को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुरू होगा। लेकिन इससे पहले इंग्लैंड टीम के स्टाफ मेंबर सहित 14 सदस्य अचानक बीमार हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स सहित कई खिलाड़ी रावलपिंडी में होने वाले टेस्ट मैच से पहले अज्ञात वायरस से संक्रमित हुए हैं और अब इन्हें आराम के लिए कहा गया है। अब इसको लेकर ईसीबी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चिंता में आ गया है। आखिर कहां चूक हुई इसको लेकर जांच जारी है, लेकिन अभी पहले इस वायरस के बारे में पता किया जा रहा है जिसके चलते एक साथ इतने खिलाड़ी संक्रमित हुए हैं।

संक्रमित हुए 14 में से आधे लोग स्टाफ मेंबर्स:

इस मामले को लेकर बीबीसी ने एक रिपोर्ट छापी है। जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा कि ''पाकिस्तान दौरे पर गई इंग्लैंड की टीम के कई खिलाड़ियों की तबियत अचानक नासाज हो गई। लेकिन देखते ही देखते कई खिलाड़ी और स्टाफ मेंबर्स भी इस अज्ञात वायरस की चपेट में आ गए। मेडिकल की टीम खिलाड़ियों के स्वास्थ्य परीक्षण में जुटी हैं और सभी वायरस की चपेट में आए खिलाड़ियों को होटल पर ही आराम करने की सलाह दी गई है। गौरतलब है कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 1 दिसंबर में रावलपिंडी में खेला जाना है। अब मैच से पहले इस खबर ने क्रिकेट फैंस के होश उड़ा दिए हैं। कहीं इस सीरीज पर भी कोरोना वायरस का खतरा तो नहीं बन गया है। अभी मेडिकल टीम की जांच चल रही है, देर शाम तक उनकी तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने आ सकता है।

प्रैक्टिस सेशन में सिर्फ 5 खिलाड़ी ही पहुंच पाए:

बता दें मीडिया में छपी खबर के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस अज्ञात वायरस की वजह से काफी चिंता में है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इस वायरस के चलते काफी परेशानी में नज़र आ रहे हैं। इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों पर ईसीबी ने भी पूरी नज़र बना रखी है। अगर जल्द ही उनके खिलाड़ियों और स्टाफ मेंबर्स की तबियत में सुधार नहीं होता है तो वो कुछ बड़ा कदम उठा सकती है। बता दें मैच से पहले खिलाड़ी बीमार होने की वजह से प्रैक्टिस के लिए नहीं आ पाए, बुधवार को सिर्फ 5 खिलाड़ी ही प्रैक्टिस सेशन में पहुंच पाए।

कुछ ऐसा है टेस्ट सीरीज का पूरा कार्यक्रम:

बता दें इंग्लैंड की टीम कई सालों के बाद पाकिस्तान में पहली बारे टेस्ट सीरीज खेलेगी। इससे पहले इंग्लैंड ने पाकिस्तान में कुल सात टी-20 मैच खेले थे। अब 01 दिसंबर को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 09 दिसंबर से मुल्तान में खेला जाएगा। जबकि सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच में 17 दिसंबर से कराची में खेला जाएगा। आखिरी बार इंग्लैंड ने पाकिस्तान में 2005 में टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसमें मेजबान टीम ने क्लीन स्वीप किया था।



\
Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story