×

IND vs ENG: राजकोट में अंग्रेजों को मिली कभी ना भूलने वाली हार, लेकिन बदले कप्तान बेन स्टोक्स के तेवर, भारत को दे डाली चेतावनी

IND vs ENG: राजकोट टेस्ट मैच में इंग्लैंड को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स ने मैच के बाद दिखाएं तेवर, कह दी ये बड़ी बात

Kalpesh Kalal
Published on: 19 Feb 2024 9:38 AM IST
Ben Stokes
X
IND vs ENG (Source_Social Media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। राजकोट में खेले गए इस सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को अब तक की सबसे बड़ी हार थमा दी है। राजकोट टेस्ट मैच में भारत ने चौथे ही दिन इंग्लैंड को 434 रनों के भारी अंतर से हरा दिया। इंग्लैंड की टीम इस करारी हार के साथ ही अब सीरीज में लगातार दूसरा मैच हारने के बाद सीरीज में 1-2 से पीछे हो गई है। बेन स्टोक्स की कप्तानी में इस टीम ने पहले मैच में शानदार अंदाज में जीता था, लेकिन इसके बाद लगातार दो हार मिल चुकी है।

राजकोट की करारी हार के बाद भी बेन स्टोक्स के तेवर नहीं बदले

राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 545 रनों का बहुत ही बड़ा और मुश्किल लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम महज 122 रनों के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गई और मैच को शर्मनाक अंतर से गंवा दिया। बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड को सबसे बड़ी हार का सामना तो करना पड़ा है, लेकिन इसके बावजूद इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स के तेवर ढिले नहीं पड़े हैं। इस हार का बाद भी उनका वहीं तेवर नजर आया।

इंग्लैंड की टीम को तीसरे टेस्ट मैच में मिली इस करारी हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जबरदस्त तेवर दिखाएं हैं, उन्होंने 2 लगातार हार के बाद भी बाकी के दोनों मैच जीतने की बात कह दी है।

कईं बार गेम प्लान नहीं कर पाता है काम- बेन स्टोक्स

राजकोट टेस्ट मैच में करारी शिकस्त खाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा कि, “कई बार गेम प्लान काम नहीं करता। बेन डकेट ने दमदार पारी खेलकर अच्छी टोन सेट की थी। हम ऐसा ही खेलना चाहते थे। पहली पारी में हमारी कोशिश थी कि हम भारत के टोटल के ज्यादा से ज्यादा करीब पहुंचे लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए। बैजबॉल को लेकर बाहर क्या बातें चल रही है, वह हमारे लिए मायने नहीं रखती। हम अपनी गेम शैली को लेकर ड्रेसिंग रूम की राय को महत्व देते हैं।“

बेन स्टोक्स ने सीरीज को 3-2 से जीतने की कही बात

इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स ने इसके बाद तो सीधे-सीधे ना सिर्फ इस सीरीज में बराबरी बल्कि जीतने की बात तक कह दी। स्टोक्स का मानना है कि भले ही वो 2-1 से पीछे हो, लेकिन सीरीज को 3-2 से जीतने की कोशिश करेंगे। बेन स्टोक्स ने आगे कहा कि, “हम इस सीरीज में 2-1 से पीछे हैं लेकिन अभी भी हमारे पास सीरीज जीतने का मौका है। अभी दो मैच बाकी हैं। हम इस हार को पीछे छोड़ आगे बढ़ेंगे। हमें अब सीरीज जीतने के लिए बाकी बचे दोनों मुकाबले जीतने हैं। हम कोशिश करेंगे कि यह सीरीज 3-2 से अपने नाम करें।“

Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story